Bipin Rawat Birth Anniversary: बिपिन रावत का कौनसा सपना रह गया था अधूरा? जानें उनकी 66वीं जयंती पर
Bipin Rawat Birth Anniversary: भारत के पहले CDS नियुक्त हुए थे बिपिन रावत
- आज मनाई जा रही है बिपिन रावत की 66वीं बर्थ एनिवर्सरी
- जाने कौन है बिपिन रावत
- बिपिन रावत को साल 2020 में भारत का पहला सीडीएस नियुक्त किया गया था।
- जाने क्या है थिएटर कमांड और ये कैसे करता है काम
Bipin Rawat Birth Anniversary: उत्तराखंड के पौरी जिले में जन्में जनरल बिपिन रावत के इरादे चट्टानों की तरह मजबूत होते थे। बिपिन रावत वो नाम है जिसे सुनकर ही दुश्मन कांपने लगते थे, आज उनकी 66वीं जयंती हैं। आपको बता दें कि बिपिन रावत का जन्म 16 मार्च 1958 को उत्तराखंड के पौरी जिले में हुआ था। बिपिन रावत भारत के पहले CDS नियुक्त हुए थे। उनकी कई पीढ़ियां सेना में अपनी सेवा दे चुकी है शायद इसी कारण उनके सीने में देश प्रेम का लहु हमेशा से बहता रहा है। बिपिन रावत ने 1978 में जब पहली बार सेना की वर्दी पहनी तब से अब तक उन्हें कई सम्मान मिल चुके है। तो चलिए आज उनकी जयंती पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें।
आज भले देश के पहले चीफ डिफेंस स्टाफ यानी CDS बिपिन रावत हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आज भी उनकी बहादुरी और उनका खास मिशन थिएटर कमांड हमारे बीच जिंदा है। आपको बता दें कि थिएटर कमांड जनरल बिपिन रावत का एक ऐसा मिशन था जो उनकी आकस्मिक मौत के बाद अधूरा रह गया था, लेकिन उनके इस अधूरे सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी नए सीडीएस अनिल चौहान निभा रहे हैं।
आपको बता दें कि 1 जनवरी 2020 को बिपिन रावत को थल सेना, नौसेना और वायु सेना के कामकाज में एकरूपता लाने और देश के समग्र सैन्य कौशल को बढ़ाने के लिए देश का पहले सीडीएस नियुक्त किया गया था।
बिपिन रावत को साल 2020 में भारत का पहला सीडीएस नियुक्त किया गया था
1 जनवरी 2020 को जनरल बिपिन रावत को थल सेना, नौसेना और भारतीय वायु सेना के कामकाज में एकरूपता लाने और देश के समग्र सैन्य कौशल को बढ़ाने के लिए भारत का पहला सीडीएस नियुक्त किया गया था। इस जिम्मेदारी के साथ बिपिन रावत का एक अन्य प्रमुख उद्देश्य सैन्य कमानों के पुनर्गठन की सुविधा प्रदान करना था जिसके तहत थिएटर कमांड की स्थापना शामिल है।
Read more: Bipin Rawat Birthday : बिपिन रावत जयंती – वो जाते – जाते सिखा गये कि देश सर्वोपरि है!
जाने क्या है थिएटर कमांड और ये कैसे करता है काम
थिएटर कमांड का काम भविष्य में आने वाली रक्षा चुनौतियों से मजबूती से निपटने के लिए भारत की तीनों सेनाओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है। बिपिन रावत भारत में चार थिएटर कमांड बनाने पर काम कर रहे थे। यह कमांड भारत को भविष्य में चीन और पाकिस्तान से आने वाले खतरों से निपटने में अहम साबित होगा। बता दें कि थिएटर कमांड का सबसे बेहतर इस्तेमाल युद्ध के दौरान होता है क्योंकि इस दौरान ही तीनों सेना प्रमुखों के बीच में तालमेल की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। जिससे कि वो सामने आने वाली कठिन चुनौतियों से निपट सकें। इस कमांड से बनी रणनीतियों के अनुसार दुश्मन देश पर अचूक वार करना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं इसके साथ ही युद्ध के दौरान तीनों सेनाओं के संसाधनों और हथियारों का इस्तेमाल एक साथ किया जा सकता है।