पॉलिटिक्स

AAP MP Sanjay Singh: मोदी जी की खुली छूट और अदाणी की महालूट – संजय सिंह

AAP MP Sanjay Singh ने पीएम मोदी के ऊपर अदाणी को मदद पहुंचाने का लगाया आरोप

Highlights

  • आप सांसद संजय सिंह ने प्रेसवार्ता में किया बड़ा खुलासा
  • आप नेता संजय सिंह ने पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगाया कि उन्होंने अपने दोस्त अदाणी को मदद पहुंचाया है
  • गेम अब डायरेक्ट है कभी भी किसी के साथ कुछ भी हो सकता है जो लड़ेगा वो जीतेगा या हारेगा जो नहीं लड़ेगा वो कायर कहलाएगा आज बहुत बड़ा खुलासा करूंगा यह देश नहीं बिकने दूँगा! “

AAP MP Sanjay Singh: यह क्रांतिकारी शब्द आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ और कद्दावर नेता संजय सिंह का है। संजय सिंह ने यह तल्ख तेवर दिखाने के बाद ही प्रेसवार्ता कर दिया। इस प्रेसवार्ता में आप नेता ने पीएम मोदी और गौतम अदाणी को जमकर निशाने पर रखा।

आप नेता ने प्रेसवार्ता के शुरुआत में ही पीएम मोदी पर निशाना लगाते हुए कहा कि, ” आप लोगों ने इसके पहले कोयला घोटाला, टू जी घोटाला, थ्री जी घोटाला, जीजा जी घोटाला सुना होगा पर आज जिस घोटाले की बात मैं करने जा रहा हूं, उसे ‘अदाणी जी ‘ घोटाला कहते हैं। यह घोटाला पीएम मोदी के संरक्षण में हुआ है।”

संजय सिंह प्रेसवार्ता में अपनी बातों को बड़े ही बेबाकी से रखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और अदाणी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ” मोदी जी की खुली छूट और अदाणी की महालूट!” संजय सिंह ने मोदी-अदाणी के ऊपर न सिर्फ़ आरोप लगाया बल्कि उन्होंने कहा कि उनके पास उनके आरोप का साक्ष्य और कागज़ात भी है। आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह अपने पीएम मोदी के आरोप के क्रम में पूर्व में हुए कोयला घोटाले का भी जिक्र कर दिया। उन्होंने कहा कि, ” भारत में जब सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष लाखों करोड़ का कोयला घोटाला सामने आया और ये पाया कि किस तरह से निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए कोल ब्लॉक आवंटित किए गए तब उन्होंने बहुत सारे कोयला खादानों को कैंसिल कर दिया।”

संजय सिंह अपने आरोपों में बड़ी ही बुद्धिमानी से कांग्रेस को भी आड़े हाथों ले लिया। उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि, ” पीएम मोदी जी ने चुनाव में कहा था कि ‘कांग्रेस ने कोयला घोटाला कर पूरे देश के चेहरे पर कालिख पोतने का काम किया है’, पीएम मोदी 2015 में संसद में एक कानून बनाने हैं। सुप्रीम कोर्ट के पहले के आदेशानुसार राज्य सरकारों को बिजली के उत्पादन के लिए जो कोयला खादानें दी जाएंगी, वो किसी निजी कंपनी को नहीं दी जा सकती है। पर, 2015 में, मोदी सरकार ने कोल ब्लॉक्स के आवंटन को लेकर संसद में कानून बनाया और उस कानून के अनुसार 26% ज्वाइंट वेंचर निजी कंपनियों को शामिल किया जा सकता है। ”

संजय सिंह ने आरोपों के क्रम में यहां तक कह डाला कि, ” सर्वोच्च न्यायालय ने जिन कोयला खादानों को रद्द किया था, उसमें 42 और 44 नम्बर पर दो कोयला खादान है, इन दोनों को रद्द नहीं किया गया था। यह दोनों राजस्थान की सरकार में मिला था। जिसमें 74% शेयर अदाणी का है। यह दोनों कोयला खादान मोदी जी के मित्र अदाणी को मिले थे। मोदी जी आपकी सरकार ने कैसे लगभग एक लाख करोड़ रुपये का कोयला अदाणी को मुफ्त में दे दिया ?

आप सांसद संजय सिंह एक जोशीले और लगातार ज़मीन पर सक्रिय रहने वाले नेता के रुप में जाने जाते हैं। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को सीबीआई ने कथित शराब घोटाले में जेल भेज दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं क्योंकि उनके दो पुराने साथी इस समय उनके साथ नहीं हैं। ऐसे में संजय सिंह जैसे पार्टी के पुराने एवं कद्दावर नेता मुखर होकर अपनी बातों को रख रहे हैं। संजय सिंह इसके पहले यूपी में सत्ता पर क़ाबिज़ योगी सरकार के खिलाफ भी अपने तेवर से मोर्चा खोल चुके हैं। Description : “गेम अब डायरेक्ट है, कभी भी किसी के साथ कुछ भी हो सकता है। आज बहुत बड़ा खुलासा करुंगा, यह देश नहीं बिकने दूँगा।” – आप सांसद संजय सिंह

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button