PM Modi Vs Rahul Gandhi: संसद में राहुल गांधी ने लगाए पीएम मोदी पर गंभीर आरोप, जानें क्या कहा
PM Modi Vs Rahul Gandhi: लोकसभा में राहुल गांधी ने बीजेपी पर दिखाए तेवर, सदन में मचा हंगामा
Highlight:
- राहुल गांधी मंगलवार को उद्योगपति गौतम अडानी का जिक्र कर पीएम मोदी पर जमकर बरसे।
- राहुल गांधी ने पीएम मोदी और उद्योगपति गौतम अदाणी पर कई गंभीर आरोप लगाए।
- संसद में राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछे पांच बड़े सवाल।
PM Modi Vs Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को उद्योगपति गौतम अडानी का जिक्र कर पीएम मोदी पर जमकर बरसे। उन्होंने लोकसभा में उनकी संपत्ति को लेकर वार किया। इस दौरान बीजेपी भी काफी आक्रामक दिखी। बार-बार राहुल की तरफ से पीएम मोदी का नाम गौतम अडानी से जोड़ने पर बीजेपी ने कहा कि बिना तर्क का आरोप नहीं लगाना चाहिए। इस हंगामे पर स्पीकर ने कहा, “सदन भारत की संसद है, हम एक ही विषय पर बात नहीं कर सकते। गलत तरीका है ये राहुल जी क्या संदेश देना चाहते हैं आप?”
आपको बता दें राहुल गांधी ने पीएम मोदी और उद्योगपति गौतम अदाणी पर कई गंभीर आरोप लगाए। कहा कि 2014 में दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी 609 नंबर पर थे। पता नहीं जादू हुआ और यह दूसरे नंबर पर आ गए। लोगों ने पूछा आखिर यह सफलता कैसे हुई? और इनका भारत के PM के साथ क्या रिश्ता है? मैं बताता हूं कि यह रिश्ता काफी साल पहले शुरु हुआ जब नरेंद्र मोदी CM थे। एक व्यक्ति पीएम मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा था। वह पीएम के प्रति वफादार था और उसने मोदी को एक पुनरुत्थानवादी गुजरात के विचार के निर्माण में मदद की।
वहीं लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “युवाओं ने हमसे पूछा कि अडानी अब 8-10 क्षेत्रों में हैं और 2014 से 2022 तक उसकी कुल संपत्ति 8 बिलियन डॉलर से 140 बिलियन डॉलर तक कैसे पहुंच गई। उन्होंने कहा तमिलनाडु, केरल से लेकर हिमाचल प्रदेश तक हम हर जगह एक ही नाम ‘अडानी’ सुनते आ रहे हैं।
संसद में राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछे ये पांच बड़े सवाल जिस पर राहुल गांधी के माइक को भी बंद कर दिया गया था।
आइए जानते है किस प्रकार के सवाल हैं –
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गौतम अदाणी के साथ कितनी बार विदेश गए?
2. कितनी बार पीएम मोदी ने विदेश यात्रा के तुरंत बाद गौतम अदाणी से मुलाकात की?
3. कितनी बार विदेश में गौतम अदाणी ने पीएम मोदी से मुलाकात की?
4. कितनी बार पीएम मोदी के विदेश यात्रा से लौटने के ठीक बाद उसी देश में अदाणी को ठेका मिला है?
5. अडानी ने भाजपा को 20 साल में कितने पैसे दिए?
Rahul Gandhi attacks Modi government over rise in Adani group fortunes, says 'magic' started in 2014; BJP hits back
Read @ANI Story | https://t.co/kS3OnB3QBu#RahulGandhi #PMModi #BJP #Adani #AdaniGroup pic.twitter.com/Ln8pViFSUR
— ANI Digital (@ani_digital) February 7, 2023
वहीं राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में सिर्फ ‘अडानी’, ‘अडानी’, ‘अडानी’ हैं। लोग मुझसे पूछते थे कि अडानी किसी भी बिजनेस में आता है और कभी फेल नहीं होता। राहुल गांधी ने ये भी कहा कि कश्मीर, हिमाचल के सेब से लेकर बंदरगाहों, हवाईअड्डों और यहां तक कि जिन सड़कों पर हम चल रहे हैं, सिर्फ अडानी की बात हो रही है।
Read more: Kiara Sid Wedding: कुछ यूं अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आई कियारा, तस्वीरें हुई वायरल
आपको बता दें लोकसभा में राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई युवा मिले जिन्होंने कहा कि वे अग्निवीर योजना से खुश नहीं हैं। युवाओं ने कहा कि पहले 15 साल नौकरी के साथ पेंशन मिलती थी लेकिन अब चार साल के बाद निकाल दिया जाएगा। राहुल ने कहा कि कुछ सेना के वरिष्ठ सेवानिवृत अधिकारी मिले जिन्होंने कहा कि यह अग्निवीर योजना आर्मी की तरफ ने नहीं आई है। यह उनपर थोपी गई है। इसे अजित डोभाल ने सेना पर थोपी है। इसमें आरएसएस का भी हाथ है।
फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना और एचएएल के ठेके पर भी सरकार पर सवाल उठाए। राहुल गांधी ने संसद में कहा कि अग्निवीर योजना को सेना पर थोपा जा रहा है। उन्होंने कहा रिटायर्ड अफसरों ने कहा कि लोगों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है और फिर समाज में वापस जाने को कहा जा रहा है, इससे हिंसा भड़केगी।