Dhanbad fire: एक दिया ने ले ली 15 लोगों कि जान, जानिए क्या है पुरा मामला
Dhanbad fire: पीएम मोदी समेत इन नेताओ ने जताया दुख, किया मुआवजा का एलान
Highlight
- झारखंड के धनबाद में आशीर्वाद अपार्टमेंट के के बी-ब्लॉक में मंगलवार कि शाम भीषण आग लग गई।
- आग कि चपेट में आने से 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
- पीएमओ ने कहा है ‘धनबाद में लगी आग में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
Dhanbad fire: झारखंड के धनबाद में आशीर्वाद अपार्टमेंट के के बी-ब्लॉक में मंगलवार कि शाम भीषण आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में 10 महिलाएं, एक पुरूष समेत 4 बच्चियां शामिल है
जबकि इस हादसे में कई लोगों के झुलसने की भी खबर सामने आ रही है। जिले में हुए इस भीषण अग्निकांड मामले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने शोक व्यक्त किया है।
आपको बताए शाम साढ़े छह बजे जोड़ाफाटक रोड आशीर्वाद अपार्टमेंट में सुबोध श्रीवास्तव के घर शादी का माहौल था। कुछ देर में बारात आने वाली थी। लोग खुशी के साथ शादी के माहौल में पूरी तरह से रंगे हुए थे। आशीर्वाद टावर में रहने वाले लोगो तक कहना है कि शाम होने के कारण दूसरे तल्ले के पंकज अग्रवाल की पत्नी ने संध्या में भगवान की आरती के लिए दिया जलाकर रखा था।
इस दिये के कारण ही अचानक से आग फैल गई। किसे पता था कि इसी एक दिये की वजह से 15 लोगो कि मौत हो जाएगी। किसी की मां, किसी के दादा, किसी की बहन तो किसी का लाडला इसी दिये के कारण आशीर्वाद टावर में लगी आग की चपटे में आ जाएंगे। इस हादसे में कई अन्य लोग भी झुलस गए है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं घटना की जानकारी देते हुए जिला के उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि शहर के जोड़ाफाटक इलाके में आशीर्वाद टावर की दूसरी मंजिल पर शाम को आग लगी। जिसे बुझाने के लिए करीब 40 दमकल गाड़ियों को लगाया गया था। जहां काफी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया। अग्निकांड के बाद अपार्टमेंट के लोगों में डर का माहौल है।
Read more: Budget 2023 Live: इस साल के बजट में यह रहा खास, इन वर्गों को मिला सौगात
दिया से फैलने वाली आग गैस सिलेंडर तक जा पहुचा। हालांकि पहले गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से आग लगने की बात सामने आई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते एक फ्लैट से दूसरे फ्लैट में फैलते हुए छह फ्लोर तक पहुंच गई। बताया यह भी जा रहा है कि अपार्टमेंट में रहने वाले सुबोध लाल की बेटी की शादी थी। उनके घर में हजारीबाग और बोकारो से रिश्तेदार भी आए हुए थे। आग में जलने और दम घुटने से 15 लोगों की जान चली गई। वहीं कई लोगों गंभीर रुप से झुलसने की खबर है। आग में झुलसने के कारण मृतकों के शव पहचान में भी नहीं आए। लोगों के मुताबिक कई शव एक-दूसरे से चिपके हुए मिले।
वहीं मृतकों की संख्या के और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। आग लगने के बाद कई लोग बिल्डिंग में ही फंसे रहे। जिन्हें बहुत प्रयास करने के बाद बाहर निकाला गया।
इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पीएमओ ने ट्वीट में कहा कि ‘धनबाद में आग लगने से लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Deeply anguished by the loss of lives due to a fire in Dhanbad. My thoughts are with those who lost their loved ones. May the injured recover soon: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 31, 2023
आगे पीएमओ ने ट्वीट में कहा है कि ‘धनबाद में लगी आग में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएन आरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वही घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।’
Read more: Budget 2023 Live: इस साल के बजट में यह रहा खास, इन वर्गों को मिला सौगात
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased in the fire in Dhanbad. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 31, 2023
अपार्टमेंट में हुए भीषण अग्निकांड हादसे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, धनबाद में आग लगने से लोगों की मौत अत्यंत हृदयविदारक है। हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारजनों को राज्य सरकार द्वारा ₹4 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने का निर्देश दिया है। जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रहा है और घायलों का उपचार किया जा रहा है। मैं व्यक्तिगत रूप से इसकी निगरानी कर रहा हूं।
धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट और विगत दिनों अन्य हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारजनों को राज्य सरकार द्वारा ₹4 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने का निर्देश दिया है। हादसे में घायल लोगों के समुचित ईलाज एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु भी जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 1, 2023