Budget 2023 Live: इस साल के बजट में यह रहा खास, इन वर्गों को मिला सौगात
Budget 2023 Live: ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में होगा इतने हजार करोड़ रुपए का निवेश
Highlight
. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट के लिए नियम लाएंगे।
. पीएम आवास योजना का OUTLAY 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये से अधिक किया
Budget 2023 Live वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना 5वां और देश का 75वां बजट पेश कर रही हैं। सीतारमण ने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है। जो पिछले बजट में खड़ी की गई नींव पर पड़ा है। हम ऐसा भारत चाहते हैं, जहां महिलाओं, किसानों, अनुसूचित जाति समेत सभी को जगह मिले।
वैसे भी निर्मला सीतारमण पिछले 4 बजट में कुछ न कुछ नया करती आई हैं। चाहे वो ब्रीफकेस से बही-खाता हो, पेपर लेस बजट हो या फिर सबसे लंबा बजट भाषण।आइए जानते है इस साल के बजट के बारे में, क्या कुछ खास हो सकता है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है। वित्त मत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के सात आधार बताए। इन्हें सप्तर्षि कहा गया है। 1. समावेशी विकास, 2. वंचितों को वरीयता, 3. बुनियादी ढांचे और निवेश, 4. क्षमता विस्तार 5. हरित विकास, 6. युवा शक्ति, 7. वित्तीय क्षेत्र।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करते हुए कहा-
1. युवाओं के कृषि स्टार्ट अप्स को बढ़ावा देने के लिए एग्रीकल्चर फंड की स्थापना की जाएगी।
2. रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए का बजट दिया गया है।
3. पीएम आवास योजना में 66 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है यह सेक्टर अब 69 करोड़ रुपए का हो गया है। 2014 से मौजूद 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे।
4. बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा। अगले 3 साल में 740 एकलव्य स्कूलों के लिए 38 हजार 800 टीचर्स और सपोर्ट स्टाफ नियुक्त किए जाएंगे।
5. वित्त मंत्री ने कहा कि अमृत काल का विजन तकनीक संचालित और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था का निर्माण करना है। इसके लिए सरकारी फंडिंग और वित्तीय क्षेत्र से मदद ली जाएगी। इस ‘जनभागीदारी’ के लिए ‘सबका साथ, सबका प्रयास’ अनिवार्य है।
6. अगले 3 साल तक 1 करोड़ किसानों को नेचुरल फॉर्मिंग में मदद की जाएगी। इसके लिए 10 हजार बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर्स बनाए जाएंगे।
7. रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। इन्वेस्टमेंट खर्च को 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपए किया जा रहा है।
8. पीएम आवास योजना में 66 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है यह सेक्टर अब 69 हजार करोड़ रुपए का हो गया है। 2014 से मौजूद 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे।
9. रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए 50 नए एयरपोर्ट, हेलिपैड, वाटर एरो ड्रोन, एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड्स का विकास किया जाएगा।
10. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के लिए नई बचत योजना का ऐलान किया. 2 साल के लिए महिला बचत योजना में 2 लाख रुपये तक निवेश की छूट। सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम की सीमा 30 लाख की गई।
11. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के लिए संपूर्ण पैकेज के रूप में विकसित किए जाने के लिए चुनौती मोड के माध्यम से 50 पर्यटन स्थलों का चयन किया जाएगा।
12. एफएम निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च करेगी।
13. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा, ‘3.5 लाख आदिवासी छात्रों की सेवा करने वाले 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।
14. ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।
15. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट के लिए नियम लाएंगे।
16. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि ई-कोर्ट के लिए 7000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। विवाद से विश्वास स्कीम-2 में निपटारे की नई शर्तें लाएंगे। 5G ऐप और सेवाओं को विकसित करने के लिए 100 लैब बनाएंगे।
17. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कहा पीएम आवास योजना का OUTLAY 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये से अधिक किया जा रहा है।
18. वित्त मंत्री ने ट्राइबल मिशन के लिए 3 साल में 15,000 करोड़ का ऐलान किया। इसके अलावा मध्य कर्नाटक के लिए 5300 करोड़ के राहत का ऐलान किया। इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने पीएम हाउसिंग स्कीम की रकम बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये किया।
19. विशेष रूप से जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पीएमपीबीटीजी विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि पीबीटीजी बस्तियों को मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा सके। अगले 3 वर्षों में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे।
20. पशुपालन, मछली पालन, डेयरी क्षेत्र को कर्ज देने पर फोकस. मछली पालन के लिए 6000 करोड़ की नई रियायती स्कीम का ऐलान. मोटे अनाजों के लिए वैश्विक स्तर की रिसर्च संस्था बनाएंगे। 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे।