Pathaan: बॉयकॉट गैंग या पठान जीता कौन ? बंपर ओपनिंग के साथ पठान आई थियेटर में
Pathaan: त्योहारों की तरह मनायी जा रही है पठान की रिलीज़, थियेटरों में दिखी दर्शकों की दीवानगी
Highlights
- शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम स्टारर ‘पठान’ फिल्म को लेकर एक तरफ कुछ लोग विरोध कर रहे हैं और सिनेमाघरों में फिल्म चलने नहीं दे रहे।
- दूसरी तरफ इस फिल्म को लेकर दीवानगी भी कम नहीं दिख रही।
Pathaan: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम स्टारर ‘पठान’ फिल्म को लेकर एक तरफ कुछ लोग विरोध कर रहे हैं और सिनेमाघरों में फिल्म चलने नहीं दे रहे, तो दूसरी तरफ इस फिल्म को लेकर दीवानगी भी कम नहीं दिख रही। गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले रिलीज की गई इस फिल्म को देखने पहुंचे दर्शकों ने न केवल फिल्म बल्कि अपने चहेते सितारों की तारीफों के पुल बांध दिए। लोगों को शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन इब्राहिम का काम काफी पसंद आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं।
Team #SRK𓃵 fans distributes Cake,Garland life size cutouts of #ShahRukhKhan before proceeding to watch first day first show of #Pathaan in Maharaja Theatre in #Odisha Capital Bhubaneswar #Pathan #SRKians #SRKUniverse #Pathaan_Dekhega_Hindustan @iamsrk pic.twitter.com/JfQ2CjuBYn
— S U F F I A N (@iamsuffian) January 25, 2023
आगरा में पठान मूवी 6 सिंगल स्क्रीनों और 3 मल्टीप्लस स्क्रीनों पर रिलीज हुई। लोग फिल्म देखने के बाद थियेटर से झूमते बाहर निकलते दिख रहे थे। पहले शो के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए खास तौर से कि कहा फिल्म में शाहरुख खान का काम बेहद धमाकेदार है। साथ ही मूवी के अंत में सलमान खान की एंट्री दर्शकों के लिए किसी सरप्राइज़ और रोमांच से कम नहीं रही।दर्शकों ने कहा उन्हें लंबे समय से पठान मूवी का इंतजार था।
हालांकि हिंदू संगठनों के कुछ लोगों ने मेहर टॉकीज के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि वह इस मूवी को किसी भी मल्टीप्लेक्स या सिनेमाघर में चलने नहीं देंगे।
जी हां कई महीनों से फिल्म बॉयकॉट ट्रेंड का निशाना थीं। कई संगठन फिल्म के खिलाफ कुछ महीनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, इस वजह से सिनेमाघरों के सामने भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।
अक्सर यह देखने को मिलता है जो फिल्म रिलीज होने से पहले विवादों में आ जाती है। वह बॉक्स ऑफिस पर बड़ा इतिहास रचती है। वहीं पठान मूवी रिलीज होने से पहले जमकर बवाल देखने को मिला। मूवी के एक गाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि फिल्म निर्माताओं को गाने में से कुछ सीन को हटाना तक पड़ा। इसके बावजूद 25 जनवरी 2023 को पठान फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। सिनेमा हॉल खचाखच भरे हुए हैं। जो दर्शक मूवी देख कर बाहर आ रहे हैं उनका साफ तौर पर कहना है कि विवादों से फिल्म को कोई असर नहीं पड़ा है।
एनबीटी ऑनलाइन ने कई सिनेमा हॉल पहुंचकर लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पठान फिल्म की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि लोगों के बायकॉट करने की वजह से इसको और सफलता मिली है। लखनऊ के लालबाग स्थित नावेल्टी में फिल्म देख कर निकले अजीम ने कहा कि इसमें विरोध करने जैसा कुछ भी नहीं है। यह फिल्म बहुत अच्छी है। वहीं लोगों के द्वारा जो विरोध किया है उससे तो यह हिट हो गई है। हाउसफुल होने की वजह से लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहे हैं।
Read more: Oscar 2023: ये हैं वो भारतीय फिल्में जिनपर ऑस्कर में हो चुका है विवाद, डालें एक नज़र
बॉयकॉट गैंग के पास विरोध करने के अलावा कोई काम नहीं है। इसलिए वह लोग सोशल मीडिया पर इसका विरोध कर रहे हैं। यह फिल्म पूरी तरह से हिट हो गई। लोग एक बार मूवी देखने के बाद दोबारा आ रहे हैं लेकिन सिनेमाघरों में उन्हें टिकट नहीं मिल पा रहा है। लेकिन उत्सुकता इतनी है की अगले दिन का टिकट लेकर लोग पठान देखने के लिए आ रहे हैं। सिर्फ रंग से कोई भी फिल्म खराब नहीं होती है। कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि फिल्म की 1% कमाई बायकॉट करने वालों को दे देनी चाहिए। क्योंकि इन्हीं लोगों की वजह से यह हिट जा रही है।
पठान से जुड़ा विवाद
आपको बता दें कि, पिछले महीने शाहरुख खान की फिल्म पठान का गाना बेशरम रंग रिलीज किया गया था। इस गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भगवा रंग के कपड़े पहने डांस करती दिखाई दी थी, जिस पर सबसे पहले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विरोध जताते हुए उसे हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने की बात कही थी। साथ ही, गाने से आपत्तिजनक सीन हटाने की बात भी कही थी। उन्होंने ये भी कहा था कि, अगर फिल्म से ऐसे दृश्य नहीं हटाए जाते तो मध्य प्रदेश में इसे रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। डॉ. मिश्रा के इस बयान के बाद देश में कई हिंदू संगठनों द्वारा फिल्म का विरोध शुरु कर दिया गया था। हालांकि, सेंसर बोर्ड के निर्देशों पर फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य हटा दिए गए। फिर भी फिल्म को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘पठान’ ने एडवांस बुकिंग में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। इस फिल्म से शाहरुख खान ने करीब 4 साल बाद बड़े पर्दे पर बतौर हीरो अपना कमबैक किया है। ऐसे में फिल्म पठान का क्रेज लोगों में खूब दिखाई दिया। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही जबरदस्त रिकॉर्ड बना लिया है। आपको बता दें कि फिल्म ‘पठान’ ने एडवांस बुकिंग के मामले में पिछले साल सितंबर में रिलीज हुई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को भी पछाड़ दिया है।
आपको बता दें कि लोग फिल्म ‘पठान’ के रिलीज होने के मौके को त्योहार की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं।