हॉट टॉपिक्स

Noida Dog Park : खुशखबरी ! खुलने जा रहा है नोएडा में डॉग पार्क , तैयार हो जाएं Free Cuddling के लिए

Noida Dog Park नोएडा में बनने जा रहा है डॉग पार्क, जानें आपके डॉग के लिए क्या होने वाली हैं सुविधाएं


  • Highlights –
    नोएडा में एक डॉग पार्क का निर्माण किया जा रहा है।
  • यह डॉग पार्क देश का सबसे बड़ा और अनोखा डॉग पार्क होगा। यह नोएडा सेक्टर – 137 में बनाया जा रहा है। यह नोएडा प्राधिकरण की ओर से बनाया जा रहा है।

Noida Dog Park : देश में तेजी से विकास से हो रहे हैं। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक देश ने खूब तरक्की की है। इसी क्रम में नोएडा में एक डॉग पार्क का निर्माण किया जा रहा है। यह डॉग पार्क देश का सबसे बड़ा और अनोखा डॉग पार्क होगा। यह नोएडा सेक्टर – 137 में बनाया जा रहा है। यह नोएडा प्राधिकरण की ओर से बनाया जा रहा है। चलिए इस पार्क के बारे में इस आर्टिकल में और विस्तार से जानते हैं।

इससे पहले तेलंगाना में ग्रेटर हैदराबाद में नगर निगम ने एक डॉग पार्क बनवाया है। यह पार्क 1.1 करोड़ रुपये की लागत से 1.3 एकड़ में बनाया गया है। इसमें कुत्तों की चिकित्सा संबंधी सेवाओं से लेकर जिम की भी सुविधा है, लेकिन नोएडा सेक्टर-137 में जो ‘डॉग पार्क नोएडा प्राधिकरण की ओर से बनाया जा रहा है, वह 3.85 एकड़ जमीन में तैयार होगा।

इस डॉग पार्क के बारे में बता दें तो यह देश का सबसे बड़ा और अनोखा डॉग पार्क होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा में कुत्तों को लेकर हमेशा ही विवाद रहता है। इस पार्क के बन जाने के बाद नोएडा में यह विवाद पूरी तरह से समाप्त हे जाएगा। नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी वंदना त्रिपाठी ने बताया कि 3.86 करोड़ रुपये खर्चकर 3.85 एकड़ में ‘डॉग पार्क’ को विकसित किया जा रहा है। इसका काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है, करीब 75 फीसद सिविल कार्य पूरा हो चुका है।

औद्योगीकरण और इलेक्ट्रिकल का काम किया जा रहा है। दीपावली तक काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद सोसायटियों के लिए इसे खोला जा सकता है।
प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश का पहला ‘डॉग पार्क’ नोएडा में होगा, जिसमें कुत्तों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं होगी। पार्क में डॉग के उठने बैठने, खाने पीने, आराम करने, घूमने, नहाने के लिए स्विमिंग पूल और मनोरंजन के लिए तमाम साधनों को उपलब्ध कराया गया है।

‘डॉग पार्क’ में होंगी ये सुविधाएं

बड़े व छोटे डॉग के लिए अलग-अलग स्थान होगा।
डॉग के पीने के लिए वाटर फाउंटेन बनाया जाएगा ।
डाग शेल्टर का प्रतिबंध किया जाएगा।
पार्क में आने वाले लोगों के लिए बेंच बनाई जाएगी।
वाटर पौंड पार्क में तैयार किया जाएगा।
डॉग के लिए रबर टाइल बनाई जाएगी।
डॉग वेस्ट के लिए डिस्पोजल स्टेशन तैयार किया जाएगा।
डाग के लिए चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

शहर में कुत्तों को लेकर चल रहा विवाद स्थायी रूप से समाप्त करने पर काम किया जा रहा है। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने 18 डॉग पार्क बनाने निर्णय लिया है। पायलट प्रोजेक्ट की तर्ज पर चार डाग शेल्टर बनाए जाएंगे।

उसका रिस्पांस देखने के बाद आगे के शेल्टर बनाने की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इन डॉग शेल्टर का संचालन व रखरखाव सेक्टर और एओए को ही करना होगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button