Raksha Bandhan Gift Ideas in Hindi: रक्षाबंधन पर भाई के लिए लेना चाहते है बेस्ट गिफ्ट, यहाँ देखे बजट-फ्रेंडली गिफ्ट आइडियाज
Raksha Bandhan Gift Ideas in Hindi: रक्षाबंधन के लिए 1000 रु. तक के बेस्ट गिफ्ट आइडियाज
- इस साल 11 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन
- आप अपने भाई को गिफ्ट दे कर रउसका क्षाबंधन का दिन स्पेशल बना सकती है
- जाने बेस्ट बजट-फ्रेंडली गिफ्ट आइडियाज के बारे में
Raksha Bandhan Gift Ideas in Hindi: माना की किसी के प्रति प्यार और परवाह जताने के लिए गिफ्ट की जरूरत नहीं होती खासकर भाई को। भाई के लिए आपका प्यार और आपकी परवाह ही काफी होती है। लेकिन ये बात भी सच है कि गिफ्ट्स किस को अच्छे नहीं लगते। खास कर जब ये आपको किसी स्पेशल मौके पर मिले मिलें।
जैसा की हम सब लोग जानते है कि रक्षाबंधन बस आने ही वाला है इसमें बस कुछ ही दिन बचें है। इस साल रक्षाबंधन 11 अगस्त को मनाया जाएगा , ऐसे में सभी लड़कियों ने अभी से अपने फेवरेट फेस्टिवल रक्षाबंधन की तैयारियां शुरू कर दी होगी। वैसे तो इस फेस्टिवल पर भाई अपनी बहन को गिफ्ट देता है लेकिन ऐसा जरूरी नहीं की भाई ही गिफ्ट दे। आप भी अपने भाई को गिफ्ट दे सकती है इससे आप अपने भाई के लिए रक्षाबंधन का दिन स्पेशल बना सकती है तो चलिए आज हम आपको रक्षाबंधन के लिए कुछ गिफ्ट आइडियाज (Raksha Bandhan Gift Ideas in Hindi) देते है जो आपके लिए बजट-फ्रेंडली भी होंगे। तो चलिए विस्तार से जानते है उनके बारे में।
जाने बेस्ट बजट-फ्रेंडली गिफ्ट आइडियाज के बारे (Raksha Bandhan Gift Ideas in Hindi)
स्किन केयर: ये बात तो हम सब जानते है कि कोई भी लड़का अपनी स्किन का कुछ खास ख्याल नहीं रखता है। इस लिए इस रक्षाबंधन आप अपने भाई को स्किन केयर की चीजें दे सकते है। जैसे आप उन्हें रेटिनोल सीरम गिफ्ट कर सकते है। यह रेटिनोल सीरम आपके भाई की स्किन को रेजुवेनेट करने और एजिंग से बचाने में मदद करेगा। आपके भाई की स्किन को भी उतनी ही पैंपरिंग और केयर की जरूरत है जितना कि आपकी स्किन को।
Read more: Kshama Bindu Honeymoon: क्षमा बिंदु बन गई Queen, जा रही है अकेले हनीमून पर!
ग्रूमिंग किट: रक्षाबंधन पर आप अपने भाई को ग्रूमिंग किट गिफ्ट कर सकते है क्योकि आज के समय पर लड़कों को अपनी बीयर्ड से बहुत ज्यादा प्यार होता है अगर आपका भाई भी उन लड़कों में से एक है जिनको बीयर्ड लुक पसंद है तो ये ग्रूमिंग किट उनके लिए बेस्ट गिफ्ट होगा। इस ग्रूमिंग किट में आपके भाई को शेविंग क्रीम, आफ्टर शेव बाम रेज़र और ब्लेड रिफिल मिलेगा।
परफ्यूम गिफ्ट सेट: परफ्यूम एक ऐसी चीज है जो सभी लोगों को बहुत पसंद होती है। साथ ही ये बजट-फ्रेंडली भी होती है। ऐसे में आप अपने भाई को गिफ्ट में परफ्यूम कॉम्बो दे सकते है। इसे आप आसानी से किसी को गिफ्ट कर सकते है। फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की। बस अपने भाई को परफ्यूम गिफ्ट करने से पहले ये ध्यान रखें कि आप उससे बॉयज परफ्यूम ही गिफ्ट करें।
वॉच: वॉच एक ऐसा गिफ्ट है जिसे आप किसी को भी दें सकते है ऐसे में अगर आपके भाई को वॉच पहना पसंद है तो इस रक्षाबंधन आप अपने भाई को गिफ्ट में वॉच दे सकते है वॉच एक ऐसा गिफ्ट ऑप्शन है जिसे आप कभी भी और किसी को भी कितनी बार भी गिफ्ट कर सकते है आप कोई लेटेस्ट वॉच सर्च कर बेस्ट प्राइस के साथ अपने भाई को दे सकते है।
Read more: Gold Digger Actresses : रानी से विद्या तक जिन्हे so- called society ने दिया Gold Digger का टैग!
कॉकटेल मिक्सर: अगर आप और आपका भाई दोनों ही पार्टी का शोक रखते है तो आप अपने भाई को इस रक्षाबंधन वीकेंड कॉम्बो कॉकटेल मिक्सर गिफ्ट कर सकती है। इससे बनाने के लिए आप दोनों को ज्यादा कुछ नहीं करना। बस इससे अपनी फेवरेट एल्कोहल और आईस के साथ मिक्स करना है। फिर देखो एक मिनट में आपका ड्रिंक रेडी। पार्टी लवर के लिए इससे अच्छा गिफ्ट और कुछ नहीं हो सकता।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com