लाइफस्टाइल

Hair Care Products: हेल्दी और शाइनी बालों के लिए ये न्यू एज हेयर केयर प्रोडक्ट्स है बेस्ट

Hair Care Products: बालों को बेहतर रिजल्ट मिलता है इन 5 हेयर केयर प्रोडक्ट्स से


Hair Care Products: इस बात से तो कोई इंकार नहीं कर सकता कि हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाने में हमारे बालों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए हमारा भी पूरा फर्ज होता है कि हम अपने बालों की अच्छी और पूरी देखभाल करें। लेकिन आज के हमारे इस भागदौड़ भरे लाइफस्टाइल में हमारे लिए इतनी केयर करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। जिसके कारण हमारे बाल हमारे काबू से बाहर चले जाते हैं। जिसके कारण हमें कभी हेयर फॉल, तो कभी टूटने, कभी स्प्लिट एंड्स और कभी ड्राय और फ्रिज़ी हेयर की शिकायत होने लगती है। जिसके कारण हमें टेंशन होने लगती है। आपने देखा होगा अक्सर लोग इस चीज को लेकर परेशान हो जाते है कि वो कौन से प्रोडक्ट्स का यूज़ करें और कौन सा नहीं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे है जो आपके हेयर की केयर के लिए है बेस्ट।

एक्स्ट्रा वर्जिन कोकोनट ऑयल: अगर आप उन लोगों में से है जिन्हें कोकोनट ऑयल लगाना पसंद होता है तो आप यह वंडर ऑयल टॉय कर सकते है। आपको बता दें कि इस एक्स्ट्रा वर्जिन कोकोनट ऑयल के प्राकृतिक गुणों को संरक्षित रखने के लिए इससे कोल्ड प्रेस किया जाता है। बता दें कि इस ऑयल का इस्तेमाल आप कंडीशनिंग, त्वचा को मॉइश्चराइज़ करने, फटी एड़ीयों और फटे होंठों पर कर सकते हैं इतना ही नहीं इसके साथ ही आप इसका इस्तेमाल मेकअप रिमूवर के रूप में  भी कर सकते है।

Mayonnaise For Hair: अगर चाहते है रूखे और उलझे बालों से छुटकारा, तो एक बार टॉय करें मेयोनीज

रूट स्ट्रेंथनिंग एंड कंडीशनिंग हेयर मास्क: क्या आपको पता है हेयर मास्क आपके बालों को जड़ों से मजबूत बनाने के साथ साथ आपके बालों की बनावट और गुणवत्ता को बढ़ाने में व्यापक रूप से मदद करता है और साथ ही साथ आपके बालों के विकास को भी बढ़ावा देता है। यह एक उत्कृष्ट हेयर कंडीशनर की तरह काम करता है। क्या आपको पता है इससे भृंगराज और हिबिस्कस को मिलाकर बनाया गया है।

hair salonशैंपू और कंडीशनर: क्या आपको शैंपू केमिकल्स फ्री है ? शैंपू का केमिकल्स फ्री होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। शैंपू केमिकल्स होने के साथ साथ एक ही बार में बालों की गंदगी को निकालने वाला भी होना चाहिए। क्या आपको पता है पॉल पेंडर्स लव इन द लेयर्स शैम्पू को एक्सट्रैक्ट किये गए नारियल के तेल से बनाया जाता है। जिसके कारण यह आपके बालों को मुलायम, चमकदार, फुलर बनाते हुए फ्लाईअवे स्ट्रैंड से मुक्त कराता है।

अमीनो एसिड शैंपू: ये बात तो शायद आप भी जानते होंगे कि माइल्ड सल्फेट मुक्त शैम्पू हर तरह के बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अमीनो एसिड शैंपू यह एक माइल्ड शैम्पू है। जिसे किसी भी व्यक्ति के बालों को कोई नुक्सान नहीं होता। ये शैंपू नारियल तेल और अमीनो एसिड युक्त होता है। इस शैंपू की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये बालों को नरम और मुलायम बनाता है।

hair oilingमिरैकल हेयर ऑयल: मिरैकल हेयर ऑयल आपके बालों की खूबसूरती और लंबाई बढ़ाने के लिए बेहद फायदेमंद होता है। बता दें कि मिरैकल हेयर ऑयल में मेथी, हिबिस्कस और आंवले के अलावा  एक्स्ट्रा वर्जिन काले तिल का तेल मिला होता है, जिसके बाद यह हमारे बालों की अनेक समस्याओं का समाधान करता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button