जालंधर में लगे दिल्ली सरकार विरोधी पोस्टर
पंजाब में कांग्रेस के हमलों के बीच सूबे के दौरे पर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरोध में पूरे शहर में आम आदमी पार्टी के खिलाफ बडे़-बडे़ पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें केजरीवाल के द्वारा दिए गए आश्वासन को झूठा कहा जा रहा है।
दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पांच दिन के दौरे पर पंजाब आए हैं। रविवार को वह जालंधर पहुंचेंगे जहां उनका तीन घंटे का एक कार्यक्रम है।
इस कार्यक्रम से पहले शहर में जगह-जगह उनके विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें दिल्ली सरकार के कामकाज पर सवालिया निशान लगाए गए हैं इन पोस्टर में वो सब कुछ लिखा है, जो चुनाव से पहले केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से वादे किए थे।
साथ ही इन पोस्टरों में पंजाबी में यह भी लिखा है कि “इक साल, दिल्ली बेहाल। की वादे कीत्ते, की निभाए।”
इन पोस्टरों को लेकर विपक्ष केजरीवाल के विरोध में डटा है। इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि हम लोग खबरों के माध्यम से केजरीवाल के सच के बारे में जानते है। लोगों का कहना है कि केजरीवाल एक डिक्टेटर है ।