मनोरंजन

Birthday Special: मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली बिपाशा बासु आज बॉलीवुड में हॉरर और थ्रिलर रोल करने के लिए जानी जाती है

आज बिपाशा बासु मना रही है अपना 42वां जन्मदिन


बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस बिपाशा बासु ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी.  आज बिपाशा की गिनती बॉलीवुड  की बोल्ड और सेक्सी एक्ट्रेसेस में की जाती हैं.  बिपाशा बासु का जन्म 7 जनवरी 1979 को दिल्ली में हुआ था आज बिपाशा अपना 42वां जन्मदिन मना रही है. बिपाशा का जन्म दिल्ली के एक बंगाली परिवार में हुआ था और उनका बचपन कलकत्ता में बीता है..बिपाशा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म ‘अजनबी’ से की थी. इतना ही नहीं बिपाशा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में वह काली और मोटी थी.  जिसके कारण उस समय कोई उन्हें खूबसूरत नहीं समझता था. लेकिन स्कूल में उनकी कमांडिंग पर्सनैलिटी के कारण हर कोई उनसे डरता थे और उन्हें लेडी गुंडा के नाम से बुलाया जाता था.

 

जाने बिपाशा बासु की ज़िन्दगी से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते

 

1. 1996 में कलकत्ता के एक होटल में बिपाशा की मुलाकात मॉडल जीसीया रामपाल से हुई थी..मॉडल ने ही बिपाशा को मॉडलिंग करने की एडवाइस दी। जिसके बाद बिपाशा बसू ने ‘गोदरेज सिंथोल सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट’ में पार्टिसिपेट किया और साथ ही इस कॉन्टेस्ट की विनर भी बनीं.

 

और पढ़ें: दीपिका पादुकोण के जन्मदिन पर जानें उनके फिल्मी करियर और कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में

bipasha basu

2. ‘गोदरेज सिंथोल सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट’ जीतने के बाद बिपाशा को फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे. इतना ही नहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार विनोद खन्ना बिपाशा को अपने बेटे अक्षय खन्ना के साथ फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ में लॉन्च करना चाहते थे. लेकिन बिपाशा ने इसके लिए मना कर दिया.  जिसके बाद जया बच्चन ने बिपाशा को अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ लॉन्च करने के लिए राजी कर लिया लेकिन बाद में वह फिल्म नहीं बनी.

3. बिपाशा बसू ने 2001 में अक्षय कुमार की फिल्म ‘अजनबी’ से बॉलीवुड में कदम रखा.  इस फिल्म में बिपाशा नेगेटिव रोल में नजर आईं थी. बिपाशा  की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही साथ ही साथ इस फिल्म से बिपाशा को अच्छे रिव्यू भी मिले.

4. बिपाशा  को उनकी पहली फिल्म के लिए ‘फिल्म फेयर’ के बेस्ट फीमेल डेब्यू के अवॉर्ड मिला था. जिसके बाद बिपाशा 2002 में फिल्म ‘राज’ में नजर आई थी.  इस फिल्म के बाद बिपाशा ज्यादातर हॉरर और थ्रिलर फिल्मों में ही नजर आईं.

5. बिपाशा  ने अपने करियर में बहुत सारी फिल्मों में काम किया.  उन्होंने  ‘ऑल द बेस्ट’, ‘नो एंट्री’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘बचना ए हसीनों’ जैसी फिल्मों में काम किया. बिपाशा ने अपनी आखिरी फिल्म 2015 में अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ ‘अलोन’ की थी.

 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button