फास्टेस्ट पिज़्ज़ा मेकर प्रतियोगिता – 27 सेकंड का रिकॉर्ड
फास्टेस्ट पिज़्ज़ा मेकर प्रतियोगिता
आप में से कई लोगो ने पिज्जा खाने की प्रतियोगिता के बारे में सुना होगा या इसमें भाग भी लिया होगा लेकिन क्या आपने कभी सबसे तेज पिज्जा बनाने के बारे में सुना है। आज हम आपको बताएँगे एक ऐसी प्रतियोगिया जिसमे आपको पिज़्ज़ा खाने के बदले बनाना होता हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं – फास्टेस्ट पिज़्ज़ा मेकर प्रतियोगिता के बारे में।
हाल ही में हुई यूरोप में फास्टेस्ट पिज़्ज़ा मेकर प्रतियोगिता में हर देश से कई -कई कलाकर अपनी सर्वश्रेष्ठ पिज़्ज़ा बनाने की कला पेश करने आये थे जिसमे एक व्यक्ति ने दुनिया में सबसे तेज पिज्जा बनाने का खिताब पाया हैं। हालाँकि ये व्यक्ति पहले भी दो बार इस ख़िताब को जीत चूका हैं।
इस प्रतियोगिता यूरोप में सबसे तेज पिज़्जा बनाने के लिये जाग्रस जाफ (Jagras Jaff) को खिताब मिला। जाग्रस जाफ (Jagras Jaff) डोमिनोज़ में काम कर रहे हैं जिन्होंने केवल 27 सेकंड में अपने हाथों से एक पिज़्ज़ा तैयार करके सभी को चौंका दिया हैं।जाग्रस को पिज़्ज़ा बनाते हुए उन्हें दस साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है। उनको यह काम करना पसंद हैं और वो इसमें पानी अलग पहचान बना’ना चाहते हैं। उन्होंने पिज़्ज़ा लवर्स के बारे में कहा कि जिन्हे पिज़्ज़ा बनाना पसंद है वो लोग अपने लोकल डोमिनोज स्टोर में जाएँ और वहां अपनी कला को निखारें।
क्या है फास्टेस्ट पिज़्ज़ा मेकर प्रतियोगिता के नियम
प्रत्येक शेफ को साइज में 13 इंच के तीन बड़े पिज़्जा बनाना होता हैं।
पिज़्ज़ा के ऊपर 40 स्लाइस पैपोरोनी की, 142 ग्राम मशरुम, 198 ग्राम कसा हुआ चीज़ और “डोमिनोज सिग्नेचर” टोमैटो पिज़्ज़ा सॉस लगाना।
फास्टेस्ट पिज़्ज़ा मेकर प्रतियोगिता के जज
फास्टेस्ट पिज़्ज़ा मेकर प्रतियोगिता के जो भो लोग जज ने इन सभी बातों पर किया निरनय –
पिज़्ज़ा को बनाने में 40 स्लाइस पैपोरोनी की, 142 ग्राम मशरुम, 198 ग्राम कसा हुआ चीज़ और “डोमिनोज सिग्नेचर” टोमैटो पिज़्ज़ा सॉस आदि का सही उपयोग हुआ है या नहीं।
पिज़्ज़ा के ऊपर इन सभी चीज़ो को सही मात्रा और सही तरीके से सजाया गया है या नहीं।
पैपोरोनी को स्लाइस पिज़्ज़ा में कहा – कहा रखा गया है या नहीं।
पिज़्ज़ा का बेस बनाने के लिए फ्रेश डॉग (Dough) को सही साइज तक खींचा गया है या नहीं आदि।
सज़ा के तौर पर हर एक ग़लती के लिएकुल समय में 15 सेकंड का इज़ाफ़ा।
फास्टेस्ट पिज़्ज़ा मेकर प्रतियोगिता का इनाम
फास्टेस्ट पिज़्ज़ा मेकर प्रतियोगिता का इनाम जितने के बाद एक नायाब ट्रॉफी मिलती हैं।
ट्राफ़ी हॉलीवुड वाक ऑफ फेम प्रेरणा लेरकर नानी है और इसे गोल्ड में कास्ट किया जाता हैं।
विचित्र ट्रॉफी को डोमिनोज के पोर्ट्समाउथ फत्तो ब्रांच में रखा वाले को ट्रेनिगं लेने का अवसर मिलता हैं।
फास्टेस्ट पिज़्ज़ा मेकर प्रतियोगिता – 27 सेकंड का रिकॉर्ड, क्या आपने खाया है ऐसा पिज़्ज़ा
Read More:- सुबह कॉफी पीने की तलब किस तरह आपके लिए हो सकती है घातक
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com