# MangalPandeyjayanti: भारत को आज़ाद कराने में दिया था बड़ा योगदान
आज़ादी के समय दिखाया था अपने हिम्मत और हौसले का दम
भारत को आज़ाद कराने में कई सैनिकों ने अपना योगदान दिया था जिनमे एक नाम मंगल पांडेय का भी शामिल है. मंगल पांडेय भारत स्वतंत्रता संग्राम के पहले ऐसे नायक थे जिन्होंने आज़ादी के समय अपनी हिम्मत और हौसले से भारत को आज़ादी दिलाने में अपना योगदान दिया. मंगल पांडेय की वजह से ही ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन खत्म होने की अंतिम चरण आया था
आपको बता दे कि आज मंगल पांडेय की जयंती है इसलिए आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें बताएंगे.किस तरह से स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय ने देश को आज़ाद कराने में अपना योगदान दिया और अपने इस बलिदान से हमेशा के लिए सबके दिलो में अमर हो कर रह गए
यहाँ जाने स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय से जुड़ी कुछ ख़ास बातें :
1. मंगल पांडेय का जन्म 19 जुलाई 1827 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगवा गांव में हुआ था.
2. मंगल पांडेय कोलकाता के पास बैरकपुर की सैनिक कैंप में “34वीं बंगाल नेटिव इन्फैंट्री में 1446 नंबर के सिपाही थे.
3. मंगल पांडेय ने अंग्रेजी शासन के साथ एनफील्ड पी- 53 का विरोध किया था क्योंकि उसके करतूस पर सूअर और गाय की चर्बी लगी हुई थी
Read More :#DeathAnniversayRajeshKhanna – ‘सुपरस्टार’ की उपाधि के थे मालिक
4. मंगल पांडेय ने 29 मार्च 1857 को ब्रिटिश शासन के खिलाफ आवाज़ उठायी थी. इसके अलावा उन्होंने अंग्रेज लेफ्टिनेंट बाग पर हमला किया था जो डर के मारे अपनी जान बचाकर भाग निकला था. उसके बाद मंगल पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया था.
5. वही स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय को फाँसी की सजा देने का फैसला 18 अप्रैल 1857 को किया गया था. लेकिन अंग्रेज़ो सिपाहियों के बीच विद्रोह न फैले इस कारण उनको फाँसी की सजा 8 अप्रैल को दे दी गई थी.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com