पी.एम मोदी ने बढ़ाया एक बार फिर से दोस्ती का हाथ
भारत से चीन को चीनी , आयात करने की तैयारी
यह बात सभी जानते है की पी एम मोदी सिर्फ देश के पीएम नहीं बल्कि एक बहुत अच्छे से इंसान है. वह कभी भी दूसरो की मदद करने से पहले पीछे नहीं हटते चाहे वो दोस्त हो या दुशमन. इस बार पीएम मोदी ने इस बात को साबित कर दिया.
भारत के साथ चीन के रिश्ते भले ही कुछ समय से अच्छे न हो लेकिन भारत ने फिर भी चीन के आगे मदद के द्वारा चीन के आगे दोस्ती का हाथ बढ़ाया है, भारत पहली बार चीन को चीनी निर्यात करने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने चीन यात्रा के दौरान शी जिनपिंग को यह वादा किया की भारत 10 से 15 लाख टन चीनी निर्यात की जाएगी. यह सौदा करीब 50 करोड़ डॉलर का हो सकता है.साथ ही चावल और दवाओं के निर्यात से भी व्यापार घाटे में कमी लाने की उम्मीद की जा रही है.
ऐसा बताया जाता है की चीन जो है वो चीनी के सबसे बड़े आयातकों में से है. चीन के उपभोक्ता हर साल करीब 1.4 करोड़ टन चीनी का उपभोग करते हैं. चीन में चीनी का उपभोग भारत से बहुत कम है, जबकि वहां की जनसंख्या भारत से ज्यादा है. भारत में हर साल करीब 2.5 करोड़ टन चीनी का उपभोग होता है.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in