हॉलिडे पर कैसे रखे वाइफ को खुश?
अपने लाइफ पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताये
वर्किंग डेज में आप ज्यादा से ज्यादा समय काम में बिताते है, डेली काम से आप थक भी जाते है. इन वर्किंग डेज में आप अपनी फॅमिलीको समय दे नहीं पाते और आप के व्यवहार में थोडा चिडचिड़ापन आने लगता है. सिक्स डेज वर्किंग के बाद एक सन्डे हॉलिडे तो आता ही है, जब आपको अपने पार्टनर के साथ ढंग से बात करने का समय मिल पाता है. लेकिन उन सन्डे भी कुछ न कुछ होता रहता है जैसे आपको काम से कही जाना पद जाता है या घर पर कोई मेहमान आ जाए जिन कारणों से आप अपनी वाइफ के साथ अच्छे से समय बिता ही नहीं पाते.
आमतोर पर हर वाइफ की एक शिकयत रहती है की उनके पति उनको समय नहीं देते उनसे अच्छे से बात नहीं करते. कभी वो बाहर घुमने नहीं जाते जिससे आपके रिश्ते में थोडा स्पेस भी आने लग जाता वो स्पेस कब धीरे- धीरे झगड़ो में बदलने लगता है पता ही नहीं चलता. आप एक दूसरे की बातो को इग्नोर करने लगते हो तो बेहतर कि आप वो स्पेस आने ही मत दो अच्छा है की आप अपने पार्टनर को ज्यादा टाइम दो
Also Read: कौन सी चीज़े बनाती है सरोजिनी मार्किट को ख़ास?
सन्डे को आप अपनी वाइफ के साथ कही बाहर का प्लान कर ले ताकि आप अपनी वाइफ के साथ थोडा सा समय बिता पाए. उन्हें खुश रख सके, उन्हें कही लॉन्ग ड्राइव पर घुमाने ले जाए या उनके लिए उनका पसंद का कोई गिफ्ट दे जो आपके पार्टनर को पसंद अच्छा लगे.
आप सन्डे अपने पार्टनर के लिए सर्प्रिसेस भी रख सकते है, या उन्हें शाम को कैंडल लाइट डिनर के लिए भी ले जा सकते है जिसे आपके पार्टनर के चेहरे पर स्माइल रहेगी. आप एक दूसरे को समय दे, एक दूसरे को अच्छे से जाने. ताकी आप एक दूसरे की अनकही बातो अच्छे समझ जाये, क्यूंकि आपका पार्टनर पर थोडा सा समय चाहता है ताकि वो भी आपके साथ बैठ कर कुछ पल बिता सके और आप भी . आप को भी काम से ब्रेक मिल जाये. आप भी खुश रहे आपकी वाइफ भी.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in