सामाजिक

नाबालिक पत्नी के साथ शारीरिक संबंध रेप है- सुप्रीम कोर्ट

18 साल से कम उम्र असंवैधानिक


सुप्रीम ने आज वैवाहिक जीवन के लिए एक अहम फैसला दिया है। 18 साल से कम उम्र पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाना रेप हो सकता है।

ट्रिपल तलाक पर केंद्र से सुप्रीम कोर्ट मे दायर किया हलफनामा
सुप्रीम कोर्ट

धारा 375 को अपवाद करार दिया

अगर नाबालिग पत्नी इसकी शिकायत एक साल में करती हैं तो कोर्ट ने कहा कि शारीरिक संबंधों के लिए उम्र 18 साल से कम करना असंवैधानिक है। कोर्ट ने आईपीसी की धारा 375 के अपवाद को असंवैधानिक करार दिया है। अगर पति 15 से 18 साल की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाता है तो रेप माना जाए। कोर्ट ने कहा ऐसे मामले मे एक साल के भीतर अगर महिला शिकायत करने पर रेप का मामला दर्ज हो सकता है।

दरअसल आईपीसी 375(2) कानून का अपवाद कहता है कि अगर कोई 15 से 18 साल की बीवी से उसका पति संबंध बनाता है, तो दुष्कर्म नहीं माना जाएगा। जबकि बाल विवाह कानून के मुताबिक शादी के लिए महिला की उम्र 18 साल होनी चाहिए। इसके बावजूद भी देश के कई हिस्सों मे वयस्क उम्र से पहले ही शादी की जाती है। इस संदर्भ में राज्य सरकार इन सबपर रोक लाएं।

बाल विवाह सामजिक सच्चाई है

केंद सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि बाल विवाह सामजिक सच्चाई है और इस पर कानून बनाना संसद का काम है। कोर्ट इसमें दखल नहीं दे सकता। 15 से 18 साल की पत्नी से संबंध बनाने को दुष्कर्म मनाने वाली याचिका कोर्ट फैसला सुनाएगा। वहीं मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सती प्रथा भी सदियों से चली आ रही थी लेकिन उसे भी खत्म किया गया, जरुरी नहीं जो प्रथा सदियों से चली आ रही हो वो सही हो।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button