पॉलिटिक्स

मिशन 2019- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपने 95 दिनों की देशव्यापी यात्रा के दौरान आज जम्मू रवाना

साल 2014 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी की भरी बहुमत की जीत के बाद अब बीजेपी ने 2019 के लिए भी मिशन तैयार करना शुरु कर दिया है।

पिछली बार हारी हुई 120 सीटों पर विशेष ध्यान

पार्टी की स्थिति को और मजबूत करने के लिए शाह 95 दिनों का देशव्यापी दौरे करेंगे। इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर बीजेपी की कड़ी को मौजूद करेंगे। इन 95 दिनों में शाह लोकसभा चुनाव जीतने की रणनीति को बनाएंगे।

अमित शाह
अमित शाह

इसके साथ ही उन 120 सीटें पर ध्यान केंद्रित करेंगे। जिनमें साल 2014 में बीजेपी की हार हुई थी।

जम्मू में दो दिन का दौरा

मिशन 2019 को सफल बनाने के शाह ने लेफ्ट का गढ़ माने जाने बंगाल के नक्सलबाड़ी में दौरा किया। आज से वह जम्मू में दो दिन के दौरे पर जा रहे हैं।

जम्मू दौरे से एक दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि वह चुनावी महत्व के हिसाब से एक से तीन दिनों तक राज्यों में समय बिताएंगे। राज्यों को चुनावी महत्व के हिसाब से तीन श्रेणियों में बांटा गया है। उन्होंने कहा साल 2014 में हम जिन स्थानों पर हारे है वही 120 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

साथ ही कहा कि मेरे दौरे में हमारे संगठन की शक्ति का जायजा लेने पर ध्यान केंद्रित होगा और पूरे देश में विचारधारा और चुनावी अपील के विस्तार पर ध्यान दिया जाएगा।

600 फुसटाइमर्स की टीम तैयार

राज्यों के दौरे के अलावा शाह ने आगामी चुनाव के लिए 600 फुलटाइर्मस की टीम तैयार की है, जो साल 2019 में पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने का काम करेगी।

साल 2019 की जीत के लिए शाह ने पांच राज्यों को खासतौर पर चिन्हित किया है। जहां वह बूथ स्तर पर मैनेजमेंट का काम देखेंगे। ये पांच राज्य है गुजरात, ओडिशा, तेलंगाना लक्ष्यद्वीप और पश्चिम बंगाल है। इन पांचों राज्यों में शाह 15 दिन का समय बिताएंगे और बूथ स्तर की तैयारी का जायजा लेगें।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button