सजावट

नये साल पर घर की सजावट करें कुछ इस तरह

नये साल पर घर की सजावट करना चाहते हैं तो आज़माये सजावट के ये तरीके


नया साल अपने साथ नए रंग और नई उम्मीदों की किरण लाता है। नये साल के साथ नए सुनहरे अवसर भी हमारी चौखट पर दस्तक देते हैं। इस समय चारों और हर्ष और उल्लास का माहौल होता है। मौसम में ऐसा जादू होता है कि वो ज़िन्दगी को सुकून से भर देता है। नये साल पर घर की सजावट करना एक बहुत ही अच्छा विचार है। इससे आप पुराणी चीज़ों को अलविदा कह नये को अपना सकते हैं।

अगर आप भी अपने घर की लुक बदलने की फ़िराक में हैं तो इससे बेहतर मौका और कोई नही होगा। न्यू ईयर पर बाज़ारों में काफी छूट चल रही होती है तो आप कम दाम में अच्छा और काम का सामान खरीद सकते हैं। इसका अर्थ ये हुआ की आपका घर सस्ते में  और सुंदर बन जायेगा। अगर आप दिल्ली के ही हैं तब तो आपके लिए काम और आसान है आप लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, चांदनी चौक, सदर बाजार जैसी मार्केट्स से काफी अच्छा सामान खरीद सकते हैं।

तो आइये जाने तरीक़े जिनसे आप अपने घर को एक नई लुक दे सकते हैं:-

  • सबसे पहले यह निश्चित करें की आप अपने को किस प्रकार की लुक देने चाहते हैं। यह निश्चित कर लेने के बाद आपके लिए सजावट का सामान चुनना आसान हो जायेगा। तो सबसे पहले यह सोच लें की आप क्या लुक चाहते हैं ट्रेडिशनल, मॉडर्न या थोड़ा नेचुरल।
  • घर के एंट्रेंस को यदि थोड़ा नेचुरल रखा जाये तो यह मेहमानों को भी एक अच्छी अनुभूति देता है। जैसे आप छोटे बड़े आकार के पत्थरों से उस एरिया को सजा सकते हैं। लकड़ी का रैक जूते या हैट रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। कोट टांगने के लिए लकड़ी के स्टैंड का प्रयोग कर सकते है।
  • नये साल पर घर की सजावट करें कुछ इस तरह

  • अब आयी सीढ़ियों की बारी। वैसे तो यह जगह छोटी होती है पर इसे बहुत सुंदर बनाया जा सकता है। इसकी साइड की दिवार पर घर से सबसे अलग कलर कर के यहाँ पर अलगअलग आकार की फोटोज लगाकर इसे फोटो गैलरी बनाया जा सकता है। अगर आप एक आकार की ही फ़ोटो तक न सीमित रहें तो यह काफी सुंदर बनेगा।
  • डाइनिंग एरिया को सजाने के कई तरीके हो सकते हैं। आप अपने डाइनिंग रूम की दिवार पर अलग अलग आकार की रंग बिरंगी या फिर एक ही रंग की प्लेट्स लगाकर सजा सकते हैं। यह प्लेट्स बहुत ही सस्तु और आसानी से मिल जाती है।
  • बेडरूम में फीलिंग सबसे अच्छी तब आती है जब वहां की डेकोरेशन फ्लोरल प्रिंट से हो। बेड की चद्दर कुशन, परदे अगर फ्लोरल प्रिंट के हों तो आप को हमेशा स्प्रिंग वाली फीलिंग आएगी जो बहुत सुंदर लगता है तो इसके लिए सुझाव यही होगा की आप लाइट कलर के कपडे पर फ्लोरल प्रिंट वाली चद्दर और परदे खरीदें।
  • यदि आपके स्टडी रूम में या फिर स्टडी टेबल पर बुक्स ठीक से नही आ पा रही है तो आप इसके लिए कोई पुरानी टेबल इस्तेमाल कर सकते हैं टेबल या स्टूल सब कामयाब होगा। बीएस आप उसपर या तो पेंट क्र लीजिये या फिर कैनवास लगा लीजिये और इसपर पाईल बनाकर बुक्स को रख दीजिए।
  • लिविंग रूम में आप वाइब्रेंट कलर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे यदि आपका फर्नीचर वाइट कलर का है तो आप कोई निऑन कलर की दिवार, मैट, कुशन, टेबल कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे भी आजकल ये कलर्स बहुत ट्रेंड में हैं।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button