लाइफस्टाइल

जानिए क्या होते है ज़िन्दगी के नियम

ज़िन्दगी के नियम


विद्यालय से लेकर कार्यालय तक और खेल से लेकर ज़िन्दगी तक, हमें कुछ कायदे व नियमो का पालन करना पड़ता आ रहा है। कहते हैं कि अगर नियमों का पालन सही ढंग से किया जाए तो हम हर क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं। इसीलिए हमने सबको आजादी तो दी, पर उस पर नियमों की बंदिशें भी लगा दी। कुछ लोग तो यह भी मानते हैं की नियम बने ही तोड़ने के लिए है और अपनी ज़िन्दगी के नियम तोड़ते रहते है।

अब जैसे जिंदगी जीने के लिए भी कुछ नियम बना दिए गए। उदाहरण के लिए,‘लोग क्या कहेंगे’ इस बारे में सोचनाया अपनी जिंदगी अपने बड़ों के मुताबिक जीना। ये जिंदगी के नियम शायद हमारे भले के लिए ही बने हो, पर यह हमें नाहीं जिंदगी जीने की आजादी देता है और ना ही हमें कुछ ऐसे फायदे देता है जो सच में हमारे काम आ सके। तो जानते हैं की क्या होते हैं ज़िन्दगी के नियम,जिनका सही मायनों में हर व्यक्ति को पालन करना चाहिए:-

  • प्यार करें

हर व्यक्ति या हर चीज अपने आप में पूर्ण है।अपूर्णयाअधूरा हो कर भीहर व्यक्तिअलग और संपूर्ण है।कमियां हम सब में होती हैं, इसलिए दूसरे लोगों या चीजों को उनकी कमियों के कारण नापसंद करना गलत होता है।हर छोटी- बड़ी, पूर्ण या अपूर्णचीज़से प्यार करें और यह तभी मुमकिन है जबआप खुद से प्यार करेंगे, तो पहले खुद से प्यार करे।आपज़्यादाखुश रहेंगे।

  • जीवन का उद्देश्य सोचे

यह बहुत जरूरी है कि आप अपने जिंदगी का एक उद्देश्य बनाएं। बिना किसी मकसद के जीनाबहुत ही बेमतलब और बेकार होता है। अगर आपके पास आपकी जिंदगी के लिए कोई परियोजना नहीं है तो ज़राबैठिए और सोचिए कि आप जिंदगी में क्या करना चाहते हैं।आप जिंदगी से क्या चाहते हैं।अपने लिए ही सही पर कुछ करें और अपनी जिंदगी को एक उद्देश्य भी है।

ज़िन्दगी के नियम
अपनी मंज़िल के अनुसार राह चुने

यहाँ पढ़ें : सार्वजनिक परिवहन या निजी परिवहन- क्या है ज़्यादा बेहतर?

  • खुद पर भरोसा रखें

जितना आसान लोगों पर भरोसा करना है, उतना ही मुश्किल खुद पर भरोसा करना।लोगों पर भरोसा ना करके खुद पर भरोसा करो, जिंदगी बहुत आसान हो जाएगी।पर अपनी हदों को समझें औरअपनी सीमाओं को ना तोड़ें।अपनेआप पर भरोसा कर के आप जिंदगी के हर मुकाम पर सफलता प्राप्त कर सकते हैं और हारने के बाद भी जीत सकते हैं।

  • आप जैसे है, वैसे रहे

आप लोगो के मुताबिक बदलेंगे या लोग आपको बदलना चाहेंगे।बदलाव तो आता ही है। पर जो बदलाव परिस्तिथियों के कारण आता है, वो आप के भले के लिए होता है, पर जो बदलाव आप खुद में दुसरो की वजह से लाते है वो आपके लिए गलत है। खुद को स्वीकारे। आप जो है, जैसे है ठीक है। आपको दूसरों की स्वीकृति की ज़रूरत नहीं है।

  • शुक्रिया करे

आप भाग्यशाली हैं कि आपके पास जिंदगी में बहुत कुछ है।लोग ऐसे भी हैं जिनको कुछ नहीं मिला और कुछ पाने के लिए तड़प रहा है। आपको अपनी जिंदगी में खुशियों के पलों का और हर अच्छी चीज का शुक्रगुजार होना चाहिए। क्या पता,ये चीज़ेऔर ये पल कब तक आपके पास हो। इसलिए कभी भी घमंड ना करें पर विनम्रतापूर्वक हर चीज को स्वीकार करें और उसका शुक्रिया करें।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button