क्या-क्या करे जब पैसों की कमी हो
पैसो की कमी
अक्सर हमे ऐसे मौके देखने पड़ते है जब हमारे पास पैसे या तो नहीं होते या कम होते है। ऐसे दिनों का सामना हमें अक्सर कॉलेज के दिनों में करना पड़ता है क्योंकि कॉलेज में पैसों की कमी अक्सर होती है। बहुत बार ऐसा होता है कि आप आपके दोस्त कहीं घूमने जाना चाहते हो पर, पैसे कम होने के वजह से आप मना कर देते है। जिंदगी में पैसा सब कुछ नहीं होता है, किसी पल को उस समय जीना ज़्यादा ज़रूरी होता है।
तो जानिए क्या करे अगर आप के पास हो पैसों की कमी और फिर भी आप घूमना चाहते हो:-
किसी पार्क में जाए।
पार्क में जाकर आराम से बैठने से अधिक बेहतर कुछ नहीं होता है। वहाँ की शांति और उत्साह आपको और आपके मन को शाँत करता है। पार्क में एंट्री के पैसे भी नहीं लगते और ये जगह अपने आप में बहुत मज़ेदार होती है।
बोर्ड गेम्स खेले
पार्क में ही या घर पर आ कर आप अपने दोस्तों के साथ बोर्ड गेम्स खेल सकते है। ना जाने कितनव समय बाद आप अपने बचपन की यादो को ताज़ा करेंगे। कितना मज़ा आता था जब हम अपने माता पिता या दोस्तों के साथ, इनसे खेलते थे।
विंडो शॉपिंग
इससे ज़्यादा बेहतर और क्या हो सकता है। किसी भी मनपसंद स्टोर में जा कर, आप अच्छे कपड़े, गहने या कोई भी सामान देख सकते है। सिर्फ देखने और पसंद करने के पैसे आप से कोई नहीं लेगा। ये करना काफी मजेदार होता है।
नई जगह के बारे में जाने
यहाँ पढ़ें : जानिए क्यों कॉलेज में आ कर रिलेशनशिप हो जाते है फ़ैल
अपने घर या कॉलेज के पास कोई भी एक इलाका देखे और वहां जा कर उस जगह के बारे में जाने। जा कर देखे की वहां कैसे लोग रहते है, क्या सामान बिकता है, खाने के लिए क्या अच्छा मिलता है आदि। ऐसी नयी जगहों के बारे में जानने के लिए आपको ज़्यादा पैसों की ज़रूरत भी नहीं पड़ेगी।
लाइब्रेरी जाए
बहुत लाइब्रेरी मुफ्त में एंट्री देती है या वहां का खर्चा बहुत ही मामूली होता है। आप किसी भी लाइब्रेरी जाए और वहां नई किताबें पढ़े। अगर आप कहीं और नहीं जाना चाहते हो, तो आप अपने कॉलेज की लाइब्रेरी जाए। आप जितना पढ़ेंगे आपका ज्ञान उतना बढ़ेगा।
घर पर मूवी देखे
ये मुझे बहुत है। जब जेब में पैसे नहीं होते और कुछ करने को नहीं होता तो सबसे अच्छा काम आप ये कर सकते है कि, घर आकर आराम से मूवी देख सकते है। घर पर होने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि आपको खाने को भी चीज़े मिल जाती है।
ज़िन्दगी जीने के लिए पैसे बहुत ज़रूरी है। इस बात से कोई माना नहीं कर सकता। पर खुश रहने के लिए पैसे शायद इतने ज़रूरी नहीं होते। बहार घूमना और महँगा खाना खा कर ही कोई खुश नहीं होता। ऐसी छोटी छोटी चीज़ों में आपको ज़्यादा खुशियाँ मिलेंगी।