लाइफस्टाइल

इंटरव्यू में इन बातों का भूलकर भी जिक्र न करें

इंटरव्यू में इन बातों का भूलकर भी जिक्र न करें


आज के वक़्त में जॉब मार्केट काफी कॉम्पीटेटिव होती जा रही है। अच्छी जॉब पाने के लिए आपको काफी मशक्कत करनी पड़ती है। हर जगह हमारे कॉम्पीटेटिव होते है। अच्छी जॉब पाने के लिए अच्छा इंटरव्यू भी देना होता है। जब बात अच्छी जॉब पाने की हो तो इंटरव्यू पर काफी बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। लोग साक्षात्कार तो बहुत देते है मगर फिर भी जॉब नही मिलती है और वो समझ नही पाते कि उन्हें जॉब क्यों नही मिली।

अगर आप चाहते हैं कि आपका साक्षात्कार सफल रहे, तो उसके लिए आपको कुछ तैयारियां करने की ज़रूरत है। दरअसल, साक्षात्कार देते समय आपको पता होना चाहिए कब, कहां, क्या बोलना है। इंटरव्यू में आपकी कही हुई एक भी गलत बात आपको नई जॉब से काफी दूर ले जा सकती है। इसलिए आज हम आपको बताएँगे, कि कौन सी बातो का इंटरव्यू में जिक्र नहीं करना है।

आइये जानें, इंटरव्यू में जिक्र नहीं करने वाले बात:-

1. जब आप जॉब इंटरव्यू के लिए जाये तो ये कभी न पूछे कि कंपनी की सालाना छुट्टी और बीमारी में दी जानी वाली छुट्टी के लिए क्या पॉलिसी है? । अगर आप साक्षात्कार के वक़्त ये सवाल कर देंगे तो साक्षात्कार लेने वाले को लगेगा कि आप हायर होने के बाद लंबी छुट्टी पर जाने वाले हैं।

यहाँ पढ़ें : आइए जाने कैसे खुश करें अपने बॉस को

इंटरव्यू में इन बातों का भूलकर भी जिक्र न करें
जॉब इंटरव्यू

2. अगर इंटरव्यू में आप से ये सवाल पूछा जाता है, कि पिछली कंपनी में आपके बॉस कैसे थे?। पिछली कंपनी के बॉस से आपके रिश्ते चाहें कितने भी खराब क्यों न रहे हों, मगर भूलकर भी उस कंपनी या फिर अपने बॉस के बारे में कुछ भी गलत न कहें। इस से आपके अनप्रोफेशनल होने का पता चलता है।

3. साक्षात्कार के वक़्त पॉलिटिक्स और धर्म पर चर्चा न करें।

4. ध्यान रहे, आप कभी भी अपने बारे में बढ़-चढ़ ना बताएं।

5. साक्षात्कार में अगर आपसे ये सवाल पूछा जाए कि पुरानी जॉब में आपको क्या अच्छा लगता था तो भूलकर भी लंचटाइम, छुट्टियां जैसे जवाब न दे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button