लाइफस्टाइल
ऑफिस में न बनाए इस तरह के बहाने
ऑफिस में न बनाए इस तरह के बहाने
ऑफिस में न बनाए ये बहाने:- ऑफिस में अक्सर कर्मचारी कई बहाने बनाते है। आने-जाने वाले से लेकर कर्मचारियों तक। काम नहीं हुआ तो बहाना, काम में गलत तरीके से हुआ तो बहाना, ऑफिस देर से आए तो बहाना। लेकिन आप का बॉस इन बहानों का मनाता ही नहीं है और उसे पता चला जाता है। आज हम आप को बताएंगे कुछ ऐसे बहाने जिन का जोर ऑफिस में चलता ही नहीं है।
- जब भी हम कुछ काम नहीं करते और उसे जान-बूझ कर भूल जाते है। जब आपका बॉस उस काम के बारे में पूछता है तो आप कहते हो, ‘ओह, मैं तो भूल ही गया था’। ये बहाना ना बनाए क्योंकि अगर आप एक बार डेडलाइन से चूके तो हमेशा के लिए आप के बॉस का आप से भरोसा उठ सकता है। इसलिए ध्यान रखें बॉस जो भी काम दे, उसे जल्द ही पूरा करें और कोई भी बहाना ना बनाएं।
- जब भी हम ऑफिस लेट पहूंचते है तो ये ही बोलते दस मिनट ही तो लेट हूं। ऐसा बहाना ना बनाएं , क्योंकि ऑफिस में लेट होने का मतलब लेट होता है। लेकिन अगर किसी आपात परिस्थिति की वजह से लेट हो रहे हो तो तुरंत आप ने बॉस को जानकारी दे।
- ऑफिस में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है, कि लोग अपनी गलती किसी और पर डाल देते है। ऑफिस में अगर काम आप को दिया गया है, तो उस काम की जिम्मेदारी सिर्फ आप की है। इसलिए आप ने काम के लिए किसी और को दोषी मत ठहराओ।
- आज के वक्त में हर कोई डिजिटल की दुनिया का आदी हो गया है। ऐसे में काम भूल जाने पर या काम पूरे ना होने पर हम अक्सर कहा देते है, मैने मेल नहीं देखा और मैसेज नहीं पढ़ा। इस तरह के बहाने ऑफिस में काम नहीं आएंगे। अगर आप का बॉस हर जानकारी आप को मेल से या मैसेज कर के देता है, तो उन मेल और मैसेज पर निगाह रखना आपकी ही जिम्मेदारी है, किसी और की नहीं। ना ही ये बहाना आप का बॉस सुनेगा।
यहाँ पढ़ें : अगर अपने मनपसंद पार्टनर से शादी करनी है, तो ये करें
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in