पॉलिटिक्स

जयललिता की सेहत के संबंध में एक हफ्ते से कोई रिपोर्ट नहीं

जयललिता की सेहत के संबंध में एक हफ्ते से कोई रिपोर्ट नहीं 


सेहत के संबंध में रिपोर्ट

जयललिता की सेहत के संबंध में एक हफ्ते से कोई रिपोर्ट नहीं:- तमिलनाडु राज्‍य की मुख्यमंत्री जयललिता तीन सप्ताह से ज्‍यादा वक्‍त से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। मगर बीते  सात दिनों में अपोलो अस्पताल और जयललिता की पार्टी की तरफ से उनकी सेहत के संबंध में कोई रिपोर्ट जारी नहीं की है। इसी  सब के बीच पुलिस के साइबर सेल ने आम लोगों के सोशल मीडिया अपडेट पर कड़ी नज़र रखनी शुरू कर दी है, ताकि किसी भी तरह की कोई भी अफवाह और गलत जानकारी प्रसारित ना हो पाएं।

जयललिता की सेहत के संबंध में एक हफ्ते से कोई रिपोर्ट नहीं
जयललिता

दरअसल, मुख्‍यमंत्री जयललिता के सेहत से जुड़ी अफवाह फैलाने के 50 से ज्‍यादा मामले पुलिस ने अब तक दर्ज कर लिए है और साथ ही आठ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार लोगों में से दो लोग कोयंबटूर के एक बैंक में काम करते हैं और उन्होंने जब बैंक में आए एक ग्राहक से उनकी स्थिति के बारे में पूछा तो उस ग्राहक ने मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के संबंध में कथित तौर पर बढ़ा-चढ़ा कर बात की। वो ग्राहक जयललिता की पार्टी का कार्यकर्ता भी हैं।

पुलिस ने एक  बयान जारी किया है, जिसमें कहा है, कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस ने यह भी कहा है, कि सोशल मीडिया के उपयोगकर्ता मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के संबंध में झूठी तथा दुर्भावनापूर्ण जानकारी प्रसारित ना करें। साथ ही ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की भी जाएगी।

जयललिता अस्‍तपाल में भर्ती

आप को बता दें, 22 सितंबर से जयललिता चेन्‍न्‍ई के अपोलो अस्पताल में भर्ती है। जयललिता बुखार और डीहाइड्रेशन की शिकायत के चलते बीते तीन हफ्तों से अस्पताल में भर्ती हैं। लंबे समय से अस्‍पताल में भर्ती होने के कारण से तमिलनाडु राज्‍य की मुख्‍यमंत्री जयललिता के सभी विभाग राज्‍य के वित्‍त मंत्री ओ पनीरसेल्‍वम को सौप दिये गए है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button