पॉलिटिक्स

इस सर्जिकल स्‍ट्राइक की सफलता के हकदार नरेन्‍द्र मोदी है : मनोहर पर्रिकर

इस सर्जिकल स्‍ट्राइक की सफलता के हकदार नरेन्‍द्र मोदी है


मोदी को जाता है सर्जिकल स्‍ट्राइ का श्रेय

इस सर्जिकल स्‍ट्राइक की सफलता के हकदार नरेन्‍द्र मोदी है:- मुंबई के मटीरियल्स इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के एक कार्यक्रम केन्‍द्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर यह कहा है, कि इसका श्रेय किसी के साथ साझा करने में कोई गुरेज नहीं है। साथ ही कहा, कि यह सर्जिकल स्‍ट्राइक किसी राजनीतिक पार्टी ने नहीं किया है। इस स्‍ट्राइक का श्रेय हर भार‍तीय को जाता है। सर्जिकल स्‍ट्राइक के साबुत मांगने वालों पर तंज कसते हूए कहा, कि इस का श्रेय शक करने वालों पर भी जाता है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को इस सर्जिकल स्‍ट्राइक का श्रेय देते हुए कहा, कि इस सर्जिकल स्‍ट्राइक की सफलता के हकदार नरेन्‍द्र मोदी है, उनके ही निर्णायक रवैये और योजना से ही ये सफल हुआ है। दरअसल, राहुल गांधी और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री केजरीवाल सहित विपक्ष के कई नेताओं ने य‍ह कहा था, कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और उनके कई मंत्री सर्जिकल स्‍ट्राइक में सरकार के रोल को बढ़ा चढ़ाकर प्रस्‍तुत कर रहे है। लेकिन नरेन्‍द्र मोदी ने अपने मंत्र‍ियों से सर्जिकल स्‍ट्राइक पर खुद की पीठ थपथपाने से बचने के लिए बोला था।

इस सर्जिकल स्‍ट्राइक की सफलता के हकदार नरेन्‍द्र मोदी है
रक्षा मंत्री, मनोहर पर्रिकर

राजनाथ सिंह और अमित शाह

वही नरेन्‍द्र मोदी के एक और केन्‍द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार यानि कल यह कहा था, कि नरेन्‍द्र मोदी ने यह साबित कर दिया है कि भारत कमज़ोर देश नहीं है। भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने एक बयान में कहा था, कि भारतीय सेना की हिम्मत की दाद देनी होगी मगर प्रधानमंत्री की राजनीतिक इच्छाशक्ति का उस स्ट्राइक की सफलता के पीछे बहुत बड़ा हाथ है और जो कि ‘100 परसेंट परफेक्ट’ साबित हुई।

सर्जिकल स्ट्राइक

आप को बता दें, 29 सिंतबर को कुछ आंतकवा‍दी भारत में घूसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे, उस दौरन भारतीय सैनिकों ने पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर में सर्जिकल स्‍ट्राइक की थी। सर्जिकल स्‍ट्राइक करीबन साढे़ बारह बजे से सुबह साढ़े चार बजे तक चली। जिसमें 38 से ज्‍यादा आंतकवादी मारे गए।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button