बेंगलुरु में हिंसा के बाद शांति कायम
कावेरी विवाद को लेकर हुई हिंसा के बाद से बेंगलुरु में अब तक शांति कायम है। हिंसा के रोकने के लिए बेंगलुरू के 16 थानों के इलाकों में कर्फ्यू लगा गया है, साथ ही 15000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
अबतक करीब 500 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। दो दिन के बाद आज स्कूलों को खोला गया है। इस विवाद को लेकर तमिलों पर हो रहे हमले की वजह से कई तमिल परिवारों ने कर्नाटक छोड़ दिया है। दोनों राज्यों के बीच बसें नही चल रही है, जिसकी वजह से सूरत में लोग पैदल ही तमिलनाडु की ओर जा रहे हैं।
बेंगलुरु में शांति कायम है
ख़बरों के मुताबक हिंसा की वजह से अबतक 22 हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोनो राज्यों के लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा, कि हिंसा से किसी समस्या का हल नहीं निकल सकता है। लोकतंत्र में बातचीत से ही किसी भी समस्या का हल निकाला जा सकता है और कानून को हाथ में लेना विकल्प नहीं हो सकता।
आप को बता दें, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कावेरी विवाद के मुद्दे पर आज पीएम से मिल सकते हैं।