1000 एटीएम खोलेगा डाक विभाग
इस साल मार्च तक डाक विभाग देश भर में 1000 एटीएम और सभी 25000 विभागीय डाक घरों में कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (सीबीएस) शुरू करने की योजना बनाई है। विभाग के एक अधिकारी के ने बताया की डाक विभाग अब तक 12441 डाक घरों में सीबीएस लागू कर दिया गया है। और 300 एटीएम स्थापित कर चुका है।
सीबीएस से ग्राहक सीबीएस नेटवर्क पर किसी भी डाक घर से अपने खातों का परिचालन कर सकेंगे और साथ ही अपनी बैंकिंग सेवाएं ले सकेंगे, भले ही उन ग्राहकों का खाता अन्य डाक घरों में क्यों न हो। ग्रामीण डाक घरों के संबंध में अधिकारी ने कहा की सभी 1,30,000 डाक घरों को मार्च 2017 तक सौर बिजली से चलने वाले बायोमीट्रिक उपकरण उपलब्ध कराए जायेंगे जिनका परिचालन हाथ से ही किया जा सकेगा।
लगभग 20,000 ग्रामीण डाक घरों को इस साल 31 मार्च तक इन उपकरणों की आपूर्ति पूरी हो जाएगी। इस समावेश को प्रोत्साहित करने के लिए डाक विभाग मार्च 2017, तक भुगतान बैंक भी स्थापित करने जा रहा है। जिसके लिए वह इस महीने के अंत तक सलाहकार के नामों को भी अंतिम रूप दे देगा।