मार्कडेय काटजू ने केजरीवाल के ‘पवित्र शहर’ बनाने वाले बयान पर साधा निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते है। ताजा मामला अमृतसर और आनंदपुर साहिब को पवित्र शहर बनाने का है।
पूर्व चीफ जस्टिस मार्कडेय काटजू में केजरीवाल बयान पर निशाना साधा है। केजरीवाल के इस बयान पर काटजू ने फेसबुक पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
मार्कडेय काटजू
काटजू ने लिखा है कि इस तरह का बयान देकर केजरीवाल ने खुद को एक्सपोज किया और साबित किया है कि वह वोट बैंक के लिए कुछ भी कर सकते हैं लेकिन “वह दिमाग से पैदल है।“
काटजू ने साथ ही लिखा है कि अगर अमृतसर को पवित्र शहर का दर्जा जाएगा तो इलाहाबाद, ऋषिकेश, द्वारका, गया, महेश्वर, मदुरै को हिंदुओं की ओर से और अजमेर शरीफ के को लेकर मुस्लमानों के ओर से ऐसी मांग होगी।
काटजू ने कहा है कि इस तरह की अपील वोट जुटाने के लिए सही हो सकती है, लेकिन यह पूरी तकह से प्रतिक्रियावादी और सामंती है। इससे देश का सेक्युलर ताना-बाना बिखरने का खतरा है।
आपको बता दें कल केजरीवाल ने कहा था कि अगर वह सत्ता में आ जाते है तो अमृतसर और आनंदपुर साहिब को पवित्र शहर का दर्जा देंगे इसके साथ ही वहां मांस और नशा बंद कर दिया जाएगा।