कश्मीर के शांति बहाली के लिए सर्वदलीय बैठक, बनाई जा सकती है नई रणनीति
कश्मीर के फैली हिंसा को शांत करने के लिए आज एक बार सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। बैठक में घाटी में शांति बहाली के लेकर नया एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही हुर्रियत नेताओं की रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है।
इससे पहले 20 पार्टियों के 26 सांसद जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए थे। सांसदों ने हुर्रियत नेताओं से बात कर मीटिंग में आने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने सांसदों की एक न सुनी।
हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता सैय्यद अली शाह गिलानी ने दूसरे अन्य नेताओं से मिलने से ही इंकार कर दिया था।
कश्मीर के बिगड़ती हालत का जायजा लेने सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग घाटी के दौरे पर जाएंगे।
राजनाथ सिंह
हिंसा भड़काने के मामले में केंद्र सरकार हुर्रियत काफ्रेंस के नेताओं की सरकारी सुविधा बंद कर सकती है। इससे पहले हिजबुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद हुर्रियत नेताओं ने आम हड़ताल बुलाई थी जो अब भी जारी है।
वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हुर्रियत नेता अपने बच्चों के पढ़ने के लिए विदेश भेज देते है और यहां के हाथ में किताब की जगह पत्थर रखने की सलाह देते हैं।
आपको बता दें हिजबुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर बुरहान वानी की मौत बाद घाटी में हिंसा फैल गई थी। जिसमें दो महीने में अबतक 74 लोगों की मौत हो गई है।