लाइफस्टाइल
जानिए, तलाक की कागार पर कैसे बचाएं टूटते रिश्ते को…
आज के समय में लोग रिश्तों को निभा पाने में काफी समर्थ होते हैं, जिसका परिणाम होता है शादी के कुछ महीनों व सालों में तलाक का रास्ता अपना लेना। वहीं जैसे-जैसे समय बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे तलाक के मामले भी काफी बढ़ते जा रहे हैं।
ऐसे में क्या कोई रास्ता ऐसा नही, जिसे अपनाकर इन टूटते रिश्तों को बचाया जा सके? जी बिल्कुल है… कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखा जाए, तो आप भी अपने टूटते रिश्ते को बचा सकते हैं।
आइए जानते हैं, क्या है वह छोटी-छोटी बातें…
- ताली एक हाथ से नही बजती, इसलिए अपनी गलती मांगे और रिश्तों के बीच बढ़ती कड़वाहट को खत्म करें और लड़ाई को न बढ़ने दें।
- किसी भी रिश्ते को सहेज के रखने के लिए जरूरी होता है, उसे अपनी पूरा टाइम दें। यदि कभी किसी वजह से टाइम नही दे पा रहे तो उन्हें उसकी सही वजह बताएं, ताकि वह आपको अच्छी तरीके से समझ सकें।
- विश्वास किसी भी रिश्ते की नींव होती है। अपने पार्टनर पर हमेशा विश्वास बनाएं रखें और कभी उसका विश्वास न तोड़े।
- कई बार विचारों के मतभेद की वजह से रिश्तों में मतभेद होने लगते हैं, ऐसे में एक-दूसरे को समझने की आदत डालें।
- सेक्स लाइफ को हल्के में न लें, क्योंकि सेक्स लाइफ रिश्तों को सबसे ज्यादा मजबूत बनाती है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in