भारत

कालेधन पर लगाम लगाने के लिए सरकार 3 लाख से ज्यादा नगदी के लेन-देन पर लगाएगी रोक

भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहे में कालेधन पर लगाम लगाने के लिए भारत सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। खबरों की माने तो सरकार 3 लाख से ज्यादा के नकद राशि के लेन-देन पर प्रतिबंध लगा सकती है।

गौरलतब है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त की गई विशेष जांच दल (एसआईटी) की सिफारिश को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया जाएगा।

Indianrupeecurrency

कालाधन

इसी के साथ एसआईटी ने यह भी सुझाव दिया था कि इस नियन का उल्लघंन करने वाले के खिलाफ सजा का प्रवाधान भी किया जाए।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक एसआईची ने नगदी की रकम 15 लाख रूपए तय की था, हांलाकि इस पर अभी फैसला आना बाकी है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button