पॉलिटिक्स

काम पर लौटे केजरीवाल, विधानसभा चुनाव के लिए बांटी जिम्मेदारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 10 दिन विपासना बिताने के बाद आखिरकार लौट आए हैं। लौटते ही उन्होंने पार्टी का सबसे अहम काम किया है। आम आदमी पार्टी ने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब, गोवा और गुजरात के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच इन राज्यों की जिम्मेदारी बांट दी है।

kejriwal759

अरविंद केजरीवाल

खबरों की मानें तो खुद अरविंद केजरीवाल पंजाब का जिम्मा संभालेंगे। वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गोवा की कमान सौंप दी है। बात करें मोदी के निवास गुजरात की, तो वहां कि जिम्मेदारी कपिल मिश्रा और आशुतोष को दे दी गई है।

सभी पार्टी नेताओं को अगले महीने सिंतबर से अपने-अपने काम पर लगने के निर्देश दे दिए गए हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button