भारत
दिल्ली के सौ से भी ज्यादा स्कूलों में पाया गया डेंगू का लार्वा
राजधानी दिल्ली में डेंगू के खतरे को मापने के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने हाल ही में अपने क्षेत्रों के स्कूलों में विशेष अभियान चलाया था, जिसके रिजल्ट में 100 से अधिक स्कूलों में डेंगू का लार्वा पाया गया। सभी स्कूलों को नगर-निगम ने नोटिस जारी किया है।
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक निजी स्कूलों में लगे पौधों में बड़ी संख्या में डेंगू का लर्वा पनप रहा है।
डेंगू मच्छर
नगर निगम के मुताबिक लार्वा का पनपना ही सबसे बड़ी चिंता का विषय है। स्कूलों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यदि स्कूलों में डेंगू का लर्वा पाया गया, तो उनका चालान कटेगा और नियामों के आधार पर कार्यवाही भी की जाएगी।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in