भारत

महिलाओं के लिए निर्भया कांड पर आधारित फिल्‍म की फ्री स्क्रीनिंग रखी गई

राजधानी दिल्‍ली में साल 2012 में हुआ दर्दनाक निर्भया कांड पर एक फिल्म बनी है, जिसका नाम है ‘मर्डर माधुरी। महिलाओं के लिए देश के कई शहरों में फिल्म मर्डर माधुरी की फ्री स्क्रीनिंग रखी गई और इस फिल्‍म का मकसद महिलाओं को यह फिल्म दिखना था।

फिल्म ‘मर्डर माधुरी’ सिर्फ और सिर्फ एक घटना को ही नहीं दर्शाती बल्कि यह फिल्म महिला सशक्तिकरण को भी सलाम करती है। इस फिल्म के निर्देशक है अली मोहम्मद उस्मान।

murder-madhuri

फिल्म मर्डर माधुरी

इस फिल्‍म के डिस्ट्रीब्यूटर अयूब खान ने शहरों में महिलाओं के लिए फ्री स्क्रीनिंग रखकर इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक पहुंचाने की एक कोशिश की है।

इस फिल्‍म का बड़ा बजट ना होने की वजह से फिल्‍म का प्रचार नहीं हो सका और यह फिल्‍म कल यानी 29 जुलाई को रिलीज हो गई। इस फिल्म का पहला शो मुम्बई, नागपुर, इंदौर, जयपुर, हैदराबाद, कोलकाता, पटना, दिल्ली, लखनऊ, और अमृतसर में रखा गया था। इन शहरों में ढेरों महिलाओं ने मुफ्त में फिल्म मर्डर माधुरी देखी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button