मुजफ्फपुर में दलितों से मारपीट के बाद मुंह में किया पेशाब
देश में दलित उत्पीड़न का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। गुजरात के बाद अब ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है। जहां सिर्फ दलितों को पीटा ही नहीं गया ब्लकि उनके मुंह पर पेशाब किया।
पुलिस के अनुसार मठिया टोला गांव निवासी सुनीता देवी ने पारू थाने में इस बारे में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें उनके बेटे पर हुए अत्याचार के बारे में बताया है।
दरअसल, बुधवार को राजीव कुमार पासवान अपने दोस्त मुन्ना पासवान के साथ बाबूटोला गांव में अन्नपूर्णा महायज्ञ देखने गया था। इसी दौरान उत्तरी पारू पंचायत के मुखिया के पति मुकेश ठाकुर ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर दोनों पर बाइक चोरी का आरोप लगाकर पिटाई की। इतने से जब इनका पेट नहीं भरा तो मुखिया के कहने पर उसके भतीजे ने पीड़ित युवकों के मुंह पर पेशाब कर दिया।
दलित पीड़ित
मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने कहा है कि मामले की जांच की रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उन पर कानून के तहत कारवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर मुकेश ठाकुर ने सारे आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि जिस दिन यज्ञ हो रहा था वह वहां मौजूद ही नहीं थे उन्हें एक सोची समझी साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
इससे पहले गुजरात के ऊना के कथित गौ हत्या के मामले में दलितों की पिटाई की गई थी। जिसके बाद दलितों के सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए थे।