मौसम अपडेट

Weather Update: जानिए आज कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम का हाल, वहीं पूर्वी भारत में होगी मूसलाधार बारिश

उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों बारिश का सिलसिला जारी है। आज प्रदेश के पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

Weather Update: तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण भारत में बिजली गिरने की संभावना, गुजरात-महाराष्ट्र में भी बारिश की होगी वापसी

Weather Update: साइक्लोन मोन्था की वजह से कई राज्यों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, कई राज्यों में मौसम में बहुत ज़्यादा बदलाव आया है। उत्तर भारत में सर्दी आ गई है और लोगों को अब सुबह-शाम बहुत ज़्यादा ठंड लग रही है।

इन राज्यों में पिछले कई दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की गई

यूपी-बिहार समेत देश के कई राज्यों में पिछले दिनों से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पारा गिरने से दिल्ली, यूपी, बिहार और हरियाणा समेत कई राज्यों में ठंड पड़ने लगी है। कुछ इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा भी देखा जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह बादल छाए हुए हैं। कुछ इलाकों में हल्का कोहरा भी है। वहीं, साइक्लोन मोन्था अब कमजोर पड़ गया है लेकिन इसके बावजूद शनिवार तक चक्रवात प्रभावित इलाके में बारिश जारी रहेगी।

जानिए दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

राजधानी में आज (31 अक्टूबर) सुबह और शाम के समय सड़कों पर कोहरा देखने को मिलेगा। अधिकतम तापमान 29 से 31°C जबकि न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार सुबह के समय धीरे-धीरे बढ़कर 5 किमी प्रति घंटा तक हो जाएगी। दोपहर में उत्तर-पूर्व दिशा से हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर 10 किमी प्रति घंटा हो जाएगी।

बिहार में आज बारिश का अलर्ट

शुक्रवार, 31 अक्टूबर को बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के दूसरे जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों बारिश का सिलसिला जारी है। आज प्रदेश के पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने का भी आसार जताया गया है। इतना ही नहीं, कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया गया है।

पूर्वी भारत में होगी मूसलाधार बारिश

अंडमान-निकोबार, पश्चिम बंगाल, बिहार और सिक्किम में बारिश का दौर जारी है। 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को इन राज्यों में कई जगह भारी से बेहद भारी बारिश की आशंका जताई गई है। तेज हवाएं और गरज-चमक वाले बादल भी रहेंगे। बिहार के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है।

गुजरात-महाराष्ट्र में भी बारिश की होगी वापसी

कोंकण-गोवा और गुजरात में 31 अक्टूबर से बारिश बढ़ सकती है। कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश और बादलों की गड़गड़ाहट देखने को मिल सकती है। महाराष्ट्र में भी अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है।

Read More: Weather Update: 6 अक्टूबर से दिल्ली-एनसीआर में बदलेगा मौसम का मिजाज, बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण भारत में बिजली गिरने की संभावना

2 और 3 नवंबर को तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। समुद्री इलाकों में हवाएं थोड़ी तेज रहेंगी।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

 

 

 

Back to top button