Film Thamma Collection: नहीं कम हो रहा फिल्म थामा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, तीसरे दिन 50 करोड़ के हुई पार
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की लेटेस्ट हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' जहां पहले दिन से अच्छी कमाई कर रही है, वहीं इसी फिल्म के साथ रिलीज हुई 'एक दीवाने की दीवानियत' इससे कम कमाई करके भी सफल साबित होती नजर आ रही है।
Film Thamma Collection: जानिए कैसी है फिल्म थामा की कहानी, क्या वीकेंड तक 100 करोड़ी बन पाएगी ‘थामा’
Film Thamma Collection: पिछले कुछ सालों में दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स अपने हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। हाल ही में आयुष्मान खुराना स्टारर मूवी थामा (Thamma) रिलीज हुई जिसने बंपर ओपनिंग की। 21 अक्टूबर को थामा हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर मूवी एक दीवाने की दीवानियत के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। एक दीवाने की दीवानियत से ज्यादा बज थामा का था। आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी फिल्म से काफी उम्मीद थी और पहले दिन यह उम्मीदों पर खरी उतरी।
थामा’ ने तीसरे दिन कितना किया कलेक्शन?
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए खूब ऑडियंस पहुंच रही है और इसी के साथ इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने रिलीज के महज तीन दिनों में अच्छी-खासी कमाई तो कर ही ली है साथ ही कई फिल्मों को धूल भी चटा दी है।
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘थामा’ ने रिलीज के पहले दिन 24 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं दूसरे दिन इसने 22.50 फीसदी की गिरावट के साथ बॉक्स ऑफिस पर 18.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘थामा’ ने रिलीज के तीसरे दिन 12.50 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ अब फिल्म का तीन दिनों का कुल कलेक्शन 55.10 करोड़ रुपये हो गया है।
क्या वीकेंड तक 100 करोड़ी बन पाएगी ‘थामा’
दिनेश विजान द्वारा निर्मित मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) फिल्म शहरी और प्रीमियम मल्टीप्लेक्स सर्किट में लगातार बेहतरीन परफॉर्म कर रही है और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते लोगों की दिलचस्पी इसमें बन गई है। हालांकि 6 दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड में इसके 100 करोड़ रुपये कमाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है लेकिन ट्रेंड को देखते हुए ये 90 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। इसी के साथ ये आयुष्मान खुराना की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है।
फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी दिल्ली के पत्रकार आलोक (आयुष्मान खुराना) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने दोस्तों के साथ ट्रैकिंग पर जाता है। ट्रैकिंग के दौरान अचानक भालू हमला करता है और तड़ाका (रश्मिका मंदाना) उसकी जान बचाती है। इसके बाद वह वैम्पायरों की दुनिया में फंस जाता है। फिल्म को क्रिटिक्स से खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है। कहानी के स्तर पर फिल्म खराब बताई जा रही है।
Read More: Ad Guru Piyush Pandey Death: भारतीय विज्ञापन जगत को लगा बड़ा झटका, एड गुरु पीयूष पांडे का हुआ निधन
फिल्म के सितारे
फिल्म ‘थामा’ के निर्देशन की कमान आदित्य सरपोतदार ने संभाली है। इसे दिनेश विजन और अमर कौशिक ने प्रोड्यूस किया है। निरेन भट्ट , अरुण फुलारा और सुरेश मैथ्यू लिखित इस फिल्म में आयुष्मान और रश्मिका के अलावा परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
एक दीवाने की दीवानियत की भी घटी कमाई
वहीं, थामा के साथ रिलीज हुई एक दीवाने की दीवानियत की कमाई में भी बढ़ोतरी नहीं देखी गई। इस फिल्म ने तीसरे दिन सबसे कम यानी 6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म का कारोबार 22.75 करोड़ रुपये हो गया है। अब देखना होगा कि वीकेंड में इन फिल्मों का क्या हाल होता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







