भारत

Hindi News Today: मणिपुर समेत तीन पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, आज सीपी राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ

सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई। उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को हराया।

Hindi News Today: 10 लाख तक की खरीदारी का UPI से कर सकेंगे भुगतान, उत्तराखंड-हिमाचल में भारी वर्षा की चेतावनी


Hindi News Today: बिहार विधानसभा चुनाव में जिले के भाजपा के नेता व कार्यकर्ता भी अहम भूमिका निभाएंगे। पार्टी की नजर आदिवासी वोट बैंक पर भी है। बिहार में भले ही एसटी आरक्षित सिर्फ दो सीटें हैं लेकिन करीब 25 विधानसभा क्षेत्रों में आदिवासी मतदाता प्रभावशाली हैं। इन्हीं सीटों पर झारखंड के आदिवासी नेताओं को उतारा जाएगा। अविभाजित बिहार के समय से ही आदिवासी राजनीतिक मुद्दा रहे हैं।

आज सीपी राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ

सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई। उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को हराया। राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने हैं। यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद हुआ। 781 सांसदों में से 767 ने मतदान किया जिसमें 98.2 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।

मणिपुर समेत तीन पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी असम समेत तीन पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 13 सितंबर को मणिपुर के चूड़चंदपुर के पीस ग्राउंड से 7300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। 2023 में राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद पीएम मोदी की यह पहली यात्रा होगीप्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर इंफाल और चूड़चंदपुर जिला मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

सिक्किम में भूस्खलन से मची तबाही

सिक्किम में कुदरत ने फिर कहर बरपाया है। पश्चिमी सिक्किम के यांगथांग निर्वाचन क्षेत्र के अपर रिम्बी में आधी रात को भूस्खलन हुआ जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और तीन लापता हैं। भूस्खलन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर दो घायल महिलाओं को बचाया जिनमें से एक की अस्पताल में मौत हो गई।

10 लाख तक की खरीदारी का UPI से कर सकेंगे भुगतान

15 सितंबर से कोई भी व्यक्ति 10 लाख रुपये तक की खरीदारी का भुगतान यूपीआई के जरिये कर सकेगा। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने व्यक्ति से व्यापारी यूपीआई लेनदेन की सीमा को बढ़ा दिया है। इन बदलावों से उन क्षेत्रों को लाभ होने की उम्मीद है जहां ग्राहकों को अक्सर बड़े लेनदेन पर प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता था।

उत्तराखंड-हिमाचल में भारी वर्षा की चेतावनी

गुरुवार को भाखड़ा बांध के फ्लड गेटों को तीन फीट से बढ़ाकर चार फीट तक खोल दिया गयाइससे सतलुज में जलस्तर बढ़ने का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है। खास बात यह है कि लुधियाना में सतलुज के पानी से और जालंधर में तटबंध टूटने का खतरा पैदा हो गया है। मौसम विभाग ने हिमाचल और उत्तराखंड में शुक्रवार से भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है।

उमर खालिद की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

दिल्ली दंगों में आरोपित उमर खालिद शरजील इमाम और गुलफिशा फातिमा की जमानत याचिकाओं पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ आरोपितों की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई कर सकती है जिन्होंने दो सितंबर के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। इससे पहल हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी।

Read More: Hindi News Today: पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में नहीं लेगें भाग, बिहार-बीड़ी विवाद पर कांग्रेस ने मांगी माफी

भारत जल्द बनाएगा लड़ाकू विमानों का स्वदेशी इंजन

भारत अब लड़ाकू विमान के इंजन के लिए अमेरिका पर निर्भर नहीं रहेगा। डीआरडीओ और फ्रांसीसी कंपनी सफ्रान मिलकर स्वदेशी इंजन बनाएंगे। सरकार जल्द ही इस परियोजना को मंजूरी दे सकती है जिससे भारत में ही 120 किलोन्यूटन इंजन का विकास होगा। इस परियोजना में शत प्रतिशत प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण होगा।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button