अजब - गजब

पुरानी चीज़ो से बना दिया कुछ ऐसा जिसे देख उड़ जायेंगे आपके होश

 ये पेंटिंग देख कर आप भी हो जायेंगे  हैरान


पेंटिंग्स तो आपने बहुत देखी होगी, लेकिन आज जो पेंटिंग हम आपको दिखाने जा रहे हैं ऐसी यकीनन आपने पहले कभी नहीं देखी होगी। इस अनोखी पेंटिंग को बनाया है कलाकार थॉमस डिनिंगर ने। आप जो रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या खास है पेंटिंग में तो चलिए खुद ही देख लीजिए।

https://www.instagram.com/p/BtTFdp9HSdt/?utm_source=ig_web_copy_link
२ड़ी और ३ड़ी  कलाकृति 
रोडे आइलैंड के कलाकार थॉमस डिनिंगर ऑप्टिकल इल्यूज़न बनाने में माहिर हैं, यानी ऐसी तस्वीरें तो आपको भ्रमित कर देती हैं। मतलब जो वह दिखती हैं वैसी होती नहीं हैं। थॉमस बेकार की चीज़ों के इस्तेमाल से अनोखी कलाकृतियां बनाते रहते हैं। जिन चीज़ों को लोग कचरा समझकर फेंक देते हैं उनसे थॉमस अपनी कला को नया आयाम देते हैं। वह टू और थ्री डायमेंशनल पोरट्रेट बनाने में भी माहिर हैं

इस पेंटिंग में मिल जायेगा हर सामान 

थॉमस ने रोज़मर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीज़ों को इकट्ठा करके पेंटिंग की शक्ल दी है। उनकी इस कलाकृति में पुरानी फोटो से लेकर मछली फंसाने का जाल और पुरानी टूटी-फूटी डॉल्स का इस्तेमाल हुआ है। ये पेंटिंग बिना किसी रंग और ब्रश के बनाई गई है। इस वीडियो को अब तक 8 मीलियन से भी ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और लोगों के लिए यह किसी आश्चर्य से कम नहीं है क्योंकि जिसे वह पेंटिंग समझ रहे है, दरअसल, वह तो चीज़ों को इकट्ठा करे बनाई कलाकृति है।थॉमस डिनिंगर ने साल्वे रेजिना यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की पढ़ाई है और उन्होंने सबसे पहली पेंटिंग बनाई थी एक लोकल चर्च के लिए

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button