विदेश

US Shutdown: अमेरिका में हो सकता है पूर्ण शटडाउन, बजट को लेकर दबाव में है सरकार

इस समय अमेरिका में शटडाउन की चर्चा काफी हो रही है। आने वाली 30 सितंबर की मध्यरात्रि तक अगर डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन के बीच अल्पकालिक खर्च बिल पर सहमति ना बनी तो यूएस में शटडाउन की स्थिति लागू हो जाएगी।

US Shutdown: 30 सितंबर के बाद लग सकता है शटडाउन, जानिए कैसा होगा 1 अक्टूबर से अमेरिका का दृश्य?


इस समय अमेरिका में शटडाउन की चर्चा काफी हो रही है। आने वाली 30 सितंबर की मध्यरात्रि तक अगर डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन के बीच अल्पकालिक खर्च बिल पर सहमति ना बनी तो यूएस में शटडाउन की स्थिति लागू हो जाएगी। अमेरिकी सरकार का शटडाउन वो स्थिति है जब यूएस की सरकार, एजेंसियों और सरकारी कामकाज के लिए पर्याप्त फंडिंग पास करने में असमर्थ हो जाती है। सरकार जो खर्च करती है और जो लेती है, उसके बीच का अंतर यानी बजट घाटा बेतहाशा बढ़ गया है।

US Shutdown: अमेरिका में डेमोक्रेट बहुमत वाली सीनेट और रिपबल्किन कंट्रोल्ड प्रतिनिधि सभा के बीच बजट प्रस्तावों पर अभी तक सहमति नहीं बनी और अब केवल 7 दिन बचे हैं जब यूएस में संभावित शटडाउन से बचने के लिए अमेरिकी सांसदों के पास वक्त है। अगर शटडाउन की स्थिति होती है तो हर एक हफ्ते में यूएस इकोनॉमी को 6 अरब डॉलर का भारीभरकम नुकसान होगा वहीं चौथी तिमाही तक आते-आते यूएस की जीडीपी में 0.1 फीसदी की गिरावट देखी जाएगी।

Read more: Canada Visa Services Suspended: भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला, कनाडा के लिए वीजा सेवाओं को किया सस्पेंड

US क्या होता है पूर्ण शटडाउन

अमेरिका में शटडाउन स्थिति उस वक्त होती है जब सरकारी कामकाज और एजेंसियों को चलाने के लिए पर्याप्त फंडिंग नहीं होता है। इस दौरान अधिकतर सेवाएं बंद हो जाती है और लोगों को छुट्टियों पर भेज दिया जाता है। लोगों की जरूरतों से जुड़े कई डिपार्मेट बंद हो जाते हैं। इससे आम आदमी को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, इंमरजेंसी सेवाओं को शटडाउन से बाहर रखा जाता है।

अमेरिका का राष्ट्रीय कर्ज 33 खरब डॉलर से ज्यादा

सरकारी शटडाउन की आशंका के कारण अमेरिका का राष्ट्रीय कर्ज 33 खरब डॉलर से ज्यादा हो गया है। अमेरिका में पहले से ही ऑटो कर्मचारियों की हड़ताल, महंगाई से जूझ रही अर्थव्यवस्था और गैस की बढ़ी कीमतों को लेकर मंदी की संभावना भी जताई जा रही है। सरकार बजट को लेकर दबाव में है। वहीं रेटिंग एजेंसी फिच ने अगस्त में ही अमेरिकी सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को एएए से घटाकर एए+ कर दिया था। इसके पीछे फिच ने अमेरिका पर बढ़ते कर्ज और पक्षपातपूर्ण अस्थिरता को वजह बताया था। इसके बाद फिच ने कांग्रेस को चेतावनी भी दी थी।

2018 में चला था सबसे लंबा 34 दिनों का शटडाउन

ऐसे में अगर ये लंबे समय तक जारी रहा तो इसका नाकारात्मक प्रभाव अमेरिका ही नहीं पूरी दुनिया पर पड़ना लाजिमी है। आपको बता दें कि 2018 में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और हाउस डेमोक्रेट्स के बीच मतभेद के कारण 34 दिनों तक शटडाउन चला था जो अमेरिकी इतिहास का अबतक का सबसे लंबा शटडाउन है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button