विदेश
पाकिस्तान के स्कूलों में उर्दू भाषा का प्रयोग राजनितिक तनाव की ओर ले जा रहा है: यूनेस्को
यूनेस्कोत ने पाकिस्तान में उर्दू भाषा के बहुत ज्यादा प्रयोग को लेकर चेतावनी दी है। यूनेस्को ने कहा है कि पाकिस्तानी स्कूलों में उर्दू का लगातार प्रयोग इस देश को राजनितिक तनाव की ओर ले गया है।
यूनेस्को ने 21 फरवरी को ‘मातृ भाषा दिवस’ के अवसर पर पॉलिसी लेटर जारी करते हुए कहा है कि बच्चों को उसी भाषा में शिक्षा देनी चाहिए जिसे वे समझते हैं।
यूनेस्को ने शुक्रवार को जारी की गई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान के सरकारी स्कूलों में उर्दू भाषा को निर्देश भाषा की तरह लगातार प्रयोग किए जाने ने भी राजनीतिक तनाव को बढ़ाया है।
हालांकि आपको बता दें, पाकिस्तान में आठ प्रतिशत से भी कम आबादी उर्दू भाषा बोलती है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at