विदेश
चीन में भूकंप के झटके
गुरुवार को मध्य चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटकों के कारण लोग बेहद डर गए और अपने-अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। युएसजीएस (संयुक्त राज्य अमेरिका भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण) के मुताबिक लगभग रात के 1.13 बजे भूकंप आया। मेनयुआन काउंटी में भूकंप का केंद्र जमीन से बस 10 किलोमीटर की गहराई में था। अभी इस भूकंप से जान-माल को किसी तरह के नुकसान होने की खबर नहीं आई है।
स्थानीय न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक चीन के भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी है गई। इससे पहले 2008 में यूनान में आए भूकंप की तीव्रता 7.9 थी जिससे लोग कांप उठे थे, उस भूकंप में लगभग 80,000 लोगों की मौत हुई थी। जो की तीन दशकों में चीन में आया सबसे भयानक भूकंप था।
उसके बाद 2014 में भूकंप की तीव्रता 6.0 थी जिसमें सैकड़ों लोग घायल हो गये थे।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in