विदेश
सिख अमेरिकी सैन्य ने अपने साथी पर किया केस, धार्मिक भेदभाव का आरोप…
हाल ही में एक 28 वर्षीय सिख अमेरिकी सैन्य ने अदालत में केस फाइल करके अपने ही साथी पर भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया है। इस सिख सैन्य अधिकारी का नाम सिमरत पाल सिंह बताया जा रहा हैं।
सिमरत को पिछले साल दाढ़ी बढ़ाने और पगड़ी बांधने की अस्थाई इजाजत दी गई थी। उसे यह सुविधा दुर्लभ अवसर के रूप में मिली थी, जिसपर 31 मार्च को फिर से विचार किया जाना था। लेकिन 31 मार्च से पहले ही उसे सोमवार को मुख्यालय से संदेश भेजा गया, जिसमें उनकी असामान्य वेशभूषा को लेकर सफाई मांगी गई थी।
आपको बता दें कि, अधिकारी सिमरत को अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में रोड से एक्सप्लोजिव हटाने के लिए ब्रॉंज मेडल मिल चुका है। साथ ही सिमरत ने कई बार सेना के लिए मौके पर साहसी वाले काम किए हैं।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in