कश्मीर मुद्दे पर नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र संघ को लिखा पत्र
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र को एक पत्र लिखा है। पत्र में कश्मीर मुद्दे का जिक्र किया गया है। इससे पहले मंगलवार को शरीफ ने भारत को उकसाते हुए कहा कि कश्मीर वासियों की आवाज बनना उनका फर्ज है।
उन्होंने पत्र में कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा हिंसा करने का आरोप लगाया गया है।
एक अखबार के अनुसार शरीफ ने पत्र संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान क्री मून कोल और मानवाधिकार मामलों पर संयुक्त राष्ट्र के हाई कमिश्नर प्रिंस जाएद अल हुसैन को लिखा है।
पत्र में शरीफ ने कहा है कि ‘कश्मीर में मानवाधिकार का हनन हो रहा है। दिन प्रतिदिन हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इस पर रोक लगाई जा रही है’।
नवाज शरीफ
‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के उस प्रस्ताव को लागू किया जाए, जो जनमत संग्रह के जरिए कश्मीरियों को आत्मनिर्णय की क्षमता प्रदान करता है’।
आपको बता दें पिछली महीने हिजबुल मुजाउद्दीन के टॉप कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में हिंसा भड़की थी। जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई थी। इस बात को मुद्दा बनाकर पाकिस्तान सरकार ने संयुक्त राष्ट्र संघ को पत्र लिखा है और कश्मीरियों की सुरक्षा की मांग की है।
इससे पहले पाकिस्तान ने आजादी स्पेशल ट्रेन चलाई है जो 14अगस्त को लाहौर से पेशावर चलेगी। जिसमें बुरहान वानी के पोस्टर लगाए गए है। पाकिस्तान ने वानी को शहीद करार दिया था।