पाकिस्तान जेईएम और जेयूडी पर नहीं कर सकता कारवाई
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक वरिष्ठ नेता ने भारत पाक के रिश्ते को लेकर चौंकने वाला बयान दिया है। नेता ने कहा कि पाकिस्तान सरकार जैश-ए-मोहम्मद(जेईएम) और जमात-उद-दावा(जेयूडी) जैसे आंतकवादी संगठन पर कारवाई नहीं कर सकता है, क्योंकि ‘शासन उनके साथ ही संलिप्त’ है।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कानून मंत्री राणा सनाउल्ला
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान पंजाब के कानून मंत्री राणा सन्नाउल्ला से पूछा गया कि उनके क्षेत्र में भारत विरोधी संस्थाओं पर रोक क्यों नहीं लगाया जा रहा है? इसी बात का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा, “विरोधी संस्थाओं से आपका मतलब जेईएम औऱ जेयूडी से है… तो मैं आपको बता देता हूं कि सरकार ऐसे संगठन पर कैसे करवाई नहीं कर सकती है, जिसके साथ वह खुद ही संलिप्त हो।”
आपको बता दें, पठानकोठ हमले में जैश-ए-मोहम्मद संगठन का हाथ था। भारत कई बार पाकिस्तान से इन संगठनों पर कारवाई करने को कह चुका है। जिसके लिए कई बार दोनों देशों के विदेश सचिव भी मिल चुके हैं। साथ ही पठानकोठ हमले की जांच भी चल रही है।