विदेश

पाकिस्तान आईएसआई चीफ को रीप्लेस कर सकता है

पाकिस्तान आईएसआई चीफ को रीप्लेस कर सकता है


पाकिस्तान आईएसआई चीफ को रीप्लेस कर सकता है:- आतंकियों को पनाह देने वाले देश का आरोप झेल रहा पाकिस्तान बहुत जल्द ही एक बड़ा फैसला ले सकता है। बहुत जल्द ही आईएसआई को चीफ को रीप्लेस किया जा सकता है।

कुछ हफ्तों में रीप्लेस किया जाएगा

एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के अनुसार पाकिस्तान की सबसे ताकतवर जासूस एजेंसी आईएसआई के चीफ लेफ्टिनेंट जरनल रिजावन अख्तर को कुछ हफ्तों में हटाया जा सकता है।

अख्तर को  सितंबर 2014 को इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस के नियुक्त किया गया था। जबकि उन्हें ऑफिस का काम नवंबर 2014 से शुरु किया था। उस समय अख्तर ने लेफ्टिनेंट जरनल जाहिर-उल-इस्लाम को रीप्लेस किया था।

आईएसआई के लेफ्टिनेंट जनरल को सिर्फ तीन से चार साल तक के लिए नियुक्त किया जाता है। इसके बाद या तो यह रिटयर्ट हो जाते या  फिर उन्हे आर्मी चीफ से रीप्लेस कर दिया जाता है।

एक आधिकारी ने  बताया है कि उनकी रीप्लेस का काम चल रहा है।

पाकिस्तान आईएसआई चीफ को रीप्लेस कर सकता है
रिजवान अख्तर

सूत्रों की मानें अख्तर जल्द ही अपने पद को छोड़ सकते है या फिर तीन चार साल के उनका कार्यकल खत्म पर  ही अपना  पद छोडगें।

कराची के लेफ्टिनेंट जरनल रीप्लेस कराए

एक अधिकारी ने बताया कि उम्मीद की जा रही है कि कराची के कमांडर लेफ्टिनेंट जरनल नावेद मुक्तर अब के आईएसआई के अख्तर को रीप्लेस करेंगे।

एक वरिष्ठ सुरक्षा आधिकारी ने कहा कि अख्तर जो पहले भी कराची में डायरेक्टर जरनल के तौर पर सिंध प्रांत में अपनी सेवा दी है। इसलिए कराची के होने वाली चुनौतियों से वह पहले ही वाकिफ है जिसके कारण अदला बादली की जा रही है।

लेकिन इन सबके बीच जो आधिकारी सबसे ज्यादा इस मुद्दे को  लेकर चौकस है उनका कहना है कि बदलाव के समय को लेकर कहा जा रहा है कि हो सकता है कि आर्मी चीफ राहील शरीफ अपने कार्यकाल को बढ़ा सकते है या फिर रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते है।

इससे पहले इसी साल राहील ने कहा था कि वह अपने काम को आगे  बढ़ना नहीं चाहते है और इसी साल नवंबर में रिटायरमेंट ले लेगें।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button