विदेश
एनएसजी में भारत की दावेदारी और भी मजबूत करना चाहते है अमेरिका
परमाणु आपूर्ति समूह में भारत की दावेदारी मजबूत होती जा रही है। अमेरिका ने सभी 48 सदस्यों से भारत से समर्थन करने का आग्रह किया है।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने पत्रकारों को बताया है कि उन्होंने ने सभी एनएसजी सदस्य देशों से कहा है कि जब वह अगले सप्ताह भारत आवेदन समूह के समक्ष आए तो उसका समर्थन करें।
पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए किर्बी न कहा कि आगे क्या होगा इस पर कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता है कि कौन क्या करेंगा। लेकिन हमने अपना रूख भारत समर्थन के लिए साफ कर दिया है।
>परमाणु आपूर्ति समूह
कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बराक ओबामा ने सभी 48 सदस्य देशों के भारत का समर्थन करने को कहा था।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत की सदस्यता के लिए अपना रूख नर्म किया था। जबकि तुर्की अब भी पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at