विदेश
उत्तर कोरिया ने एक बार फिर किया मिसाइल परीक्षण, अमेरिका ने की निंदा
उत्तर कोरिया ने बुधवार को मध्यम दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है। वहीं यह मिसाइल परीक्षण दो घंटे के अंतराल में लॉन्च की गई। खबरों के मुताबिक मुसुदान नाम की यह मिसाइलें शक्तिशाली है।
पहला परीक्षण असफल रहा जबकि दूसरा परीक्षण सफल रहा या नही इसके बारे में कुछ कहा नही जा सकता। दक्षिण कोरिया ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि यह संयुक्त राष्ट्र की ओर से लगाई गई पाबंदियों का उल्लंघन है।
उत्तर कोरिया की ओर से बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह कदम खतरा पैदा करने वाला और उकसाने वाला है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at