उत्तर कोरिया ने एक बार फिर किया तीन बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण
उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण थमने का नाम नही ले रहा है। जी हां, दक्षिण कोरिया के मुताबिक उत्तर कोरिया ने एक बार फिर मिसाइल परीक्षण किया है। मंगलवार सुबह कोरियाई प्रायद्धीप के पूर्वी समुद्री हिस्से से उत्तर कोरिया ने तीन बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया, जोकि समुद्र से लगभग 500 से 600 किलोमीटर दूर तक गई।
ये मिसाइलें दक्षिण कोरिया में अमेरिकी मिसाइल रोधी प्रणाली के तैनाती वाली योजना के जवाब में दागी गई है।
मिसाइल परीक्षण
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने दक्षिण कोरिया में टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस यानी थाड एन्टी मिसाइल सिस्टम को तैनात करने को लेकर अंतिम फैसले की घोषणा की थी, ताकि उत्तर कोरिया के मिसाइल खतरों से बचा जा सके।
आपको बता दें, प्योंगयांग ने जनवरी में चौथा परमाणु परीक्षण किया था, जिसके बाद से तनाव व्याप्त है। इसके बाद से कई मिसाइल परीक्षण किए गए।
breaking news, latest news, sports news, business news, entertainment news, Politics news, Nation news, world news, literature news , social news, Automobiles, education news health news, gaming news , technology news, science news , top stories, Astrology News