विदेश

उत्तर कोरिया के खिलाफ एकजुट हुए संयुक्त राष्ट्र संघ

उत्तर कोरिया द्वारा पांचवी बार किए गए मिसाइल प्रक्षेपण के विरोध में सभी संयुक्त राष्ट्र एक हो गए है। चीन भी एकजुटता में भी शामिल है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस खतरे को गंभीरता से ले रहे हैं।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव अर्नेस्ट के कहा- मैं जानता हूं हफ्ते के अंत पर सुरक्षा परिषद की ओर से यह बयान आया था, जिसमें यह संकेत दिया गया था कि वे उत्तर कोरिया द्वारा सुरक्षा परिषद के विभिन्न प्रस्तावों के लगातार और स्पष्ट उल्लंघनों के चलते उसके खिलाफ और अधिक प्रतिबंधों पर विचार करने वाले हैं।

barack-obama-spending-cuts

बराक ओबामा

साथ ही कहा है कि इस बात का संकेत है कि राष्ट्रपति इस खबर को गंभीरता से लेते है और वे अमेरिकी जनता एवं अपने सहयोगियों की सुरक्षा के लिए अहम कदम उठाने को लेकर प्रतिबद्ध  है।

अर्नेस्ट ने कहा है कि ओबामा ने कहा था कि उनका प्रशासन चीन द्वारा उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने के लिए किए जा रहे सकरात्मक योगदान को लेकर खुश है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button