इंटेल मेले में भारतीय छात्रों ने मारी बाजी
वैसे तो भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और खासकर अगर बात पढ़ाई के मामले में हो तो हम किसी से कम नहीं है। ऐसा ही कुछ भारतीय छात्रों ने कर दिया इंटेल के प्रसिद्ध विज्ञान एवं इंजीनियरिंग मेले में। जहां भारतीय और भारतीय मूल के छात्र ने विजेता बनकर देश का नाम ऊंचा किया है। यह विश्व का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय कॉलेज पूर्व प्रतियोगिता है।
इंटेल
दुनियाभर के कई छात्रों ने इंटेल इंटरनेशनल सांइस एंड इंजिनियरिंग फेयर (आईएसईए) में हिस्सा लिया। जिसका आयोजन सोसाइटी फॉर सांइस एंड पब्लिक इन पार्टनरशिप ने फिनिक्स स्थित फांउडेशन के सहयोग किया गया था। इसमें हिस्सा लेने से पहले स्थानीय, क्षेत्रीय, प्रांतीय या राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा को जीता और फिर इस मेले में शामिल हो पाए। मेले में नौवीं से लेकर 12 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में कई भारतीय छात्रों नें पुरस्कार जीता। नई दिल्ली के बाराखंभा रोड स्थित मार्डन स्कूल के 17 वर्षीय श्रेयस कपूर ने बायोमेडिकल इंजिनियरिंग श्रेणी में मोबाइल फोन आधारित ऑप्टोमेट्री के लिए 100 डॉलर के साथ तीसरा पुरस्कार जीता है।